scorecardresearch
 

Jhansi: भरोसा कर लड़की को जिस बाइक सवार संग भेजा बाजार, रास्ते में उसने किया रेप

भरोसे में जिसकी बाइक पर लड़की को बाजार तक छोड़ने के लिए बोला, वही दरिंदा बन गया. बाइक वाले ने लड़की से मारपीट भी की और सोने की चेन सहित पांच हजार रुपए लेकर भाग निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. केस भी दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी रेप की बात से इनकार कर रहा है.

Advertisement
X
रेप का आरोपी गिरफ्तार.
रेप का आरोपी गिरफ्तार.

घर से बाजार के लिए निकली युवती से उसी के गांव के रहने वाले युवक ने रेप की घटना को अंजाम दे दिया. दरअसल, परिवार के सदस्य ने बेटी को जान-पहचान के युवक की बाइक पर बिठाकर, बाजार तक छोड़ने की बाद कही थी. लेकिन आरोपी की नीयत बदल गई और उसने झाड़ियों में ले जाकर युवती का रेप कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

शुक्रवार को हुई रेप की घटना यूपी के झांसी जिले के बबीना थाना क्षेत्र की है. यहां के गांव में युवती के साथ रेप की घटना सामने आई है.

परिवार संग थाने पहुंची पीड़िता ने बताया, ''वो बाजार जाने के लिए घर से निकली थी. तभी रास्ते में परिवार के व्यक्ति मिल गए. बात हुई तो मैंने उन्हें बाजार जाने की बात कही.

तभी वहां से गांव का रहने वाला युवक बाइक से बाजार की ओर जा रहा था. तो उन्होंने उसे रोक दिया और कहा कि इसके साथ बाइक पर बैठकर चली जाओ. मेरे मना करने पर भी उन्होंने कहा कि युवक जान-पहचान का है. 

उनके कहने पर मैं बाइक पर बैठ गई. गांव से निकल रेलवे क्रॉसिंग के पास जैसे ही बाइक पहुंची तो उसने बाइक रोकी और मुझे पकड़ कर झाड़ियों में ले गया. मैं चिल्लाई भी लेकिन वहां पर मदद करने वाला कोई नहीं थी. फिर आरोपी ने मेरे साथ गलत काम किया. मेरे साथ मारपीट की और सोने की चेन के साथ पांच हजार रुपए लेकर भाग गया.

Advertisement

घटना के बाद मैं किसी तरह अपने घर पहुंची और परिवार के पूरी बात बताई. इसके बाद गांव के प्रधान को घटना की जानकारी दी गई.''

आरोपी किया गया गिरफ्तार: एसपी सिटी

एसपी सिटी राधेश्याम राय का कहना है कि युवती के साथ रेप करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement