scorecardresearch
 

ग्वालियर: राजू बनकर इमरान ने की शादी, फिर रेप...अब घर पर चला प्रशासन का हथौड़ा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) के डबरा में पहचान छुपाकर शादी करने और कई आरोपियों द्वारा रेप का मामला सामने आया. इस मामले में केस दर्ज करने के बाद प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर पर हथौड़ा चलवा दिया. डबरा की पीड़िता ने एसपी से शिकातय की थी कि पहचान छुपाकर इमरान उर्फ राजू ने उससे शादी की थी. इसके बाद उसके साथ कई लोगों ने रेप किया.

Advertisement
X
मुख्य आरोपी के घर पर चला हथौड़ा. (Photo: Aajtak)
मुख्य आरोपी के घर पर चला हथौड़ा. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा का मामला
  • पीड़िता ने रो-रोकर लगाई एसपी से गुहार

ग्वालियर (MP Gwalior) के डबरा में सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक गलियारे में हलचल तेज हो गई. आज आरोपियों के घर पर प्रशासन का हथौड़ा चल गया. सुबह से ही सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर हलचल रही. पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. पीड़िता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए ग्वालियर SP के सामने बयान दिए हैं. आज आरोपी के घर पर हुई कार्रवाई के दौरान तहसीलदार दीपक शुक्ला, एसडीओपी विवेक शर्मा के साथ थाना प्रभारी नगर पालिका सहित बड़ी मात्रा में सुरक्षा अमला मौजूद रहा.

'पहचान छुपाकर की शादी, फिर कई लोगों ने किया रेप...' मुख्य आरोपी के घर पर चला हथौड़ा

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने एक शख्स पर धर्म छुपाकर शादी करने और दो भाइयों समेत एक मौलाना पर रेप का आरोप लगाया है. एक लड़की ने आरोप लगाया कि इमरान खान ने अपनी असली पहचान छिपाकर शादी से पहले ही उसे प्रेग्नेंट कर दिया था. लड़की हिंदू है और इमरान खान उससे राजू जाटव बनकर मिला था. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच दोस्ती हो गई और वो करीब आ गए. महिला ने बताया कि शादी से पहले ही इमरान खान ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया.

'पहचान छुपाकर की शादी, फिर कई लोगों ने किया रेप...' मुख्य आरोपी के घर पर चला हथौड़ा

इमरान उर्फ राजू से उसकी पहली मुलाकात जनवरी 2021 में जंगीपुरा डबरा मदरसे के पास हुई थी. महिला के मुताबिक, इसके बाद राजू उर्फ इमरान खान उससे बातें करने लगा और दोनों करीब आ गए. 15 जून 2021 को आरोपी  इमरान खान उसे गाड़ी से ग्वालियर से डबरा ले गया, जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उससे रेप किया. इसके बाद राजू उर्फ इमरान ने अपनी मां सुग्गा बेगम से मुलाकात कराई. सुग्गा बेगम ने कहा कि यदि लोगों को शादी से पहले बच्चा होने की बात पता लगेगी तो सवाल उठेंगे, इसलिए उन्होंने जबरन उसका गर्भपात करा दिया. इसके बाद 18 सितंबर 2021 को ग्वालियर के सिटी सेंटर के एक होटल में शादी की पार्टी भी रखी गई. हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी कराई गई, जिसके बाद कुछ दिनों तक सब ठीक रहा और उसके बाद उसे इमरान खान की सच्चाई का एहसास हुआ.

Advertisement

लड़की ससुराल से भागकर अपनी बहन के घर पहुंची और उसे पूरी घटना की जानकारी दी. पीड़िता के परिजनों ने इसके बाद महिला थाने पहुंचकर आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में युवती के कथित पति इमरान उर्फ राजू जाटव, सुग्गा बेगम, देवर अमन, पुन्नी और मौलाना ओसामा खान सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, बंधक बनाकर रखने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement