scorecardresearch
 

मॉडल ने बॉयफ्रेंड की ली जान, फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट की ग्लैमरस फोटोज

एक मॉडल पर आरोप है कि वह पहले भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ हिंसक होती रही है, हाल में इस मॉडल ने बॉयफ्रेंड को मार डाला. इस मॉडल को मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भेज दिया गया है.

Advertisement
X
मॉडल अपने बॉयफ्रेंड के साथ, जिसे उन्‍होंने मार डाला (christianvstoby / instagram)
मॉडल अपने बॉयफ्रेंड के साथ, जिसे उन्‍होंने मार डाला (christianvstoby / instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में सामने आया मामला
  • मॉडल पहले भी रही है बॉयफ्रेंड के प्रति हिंसक

एक खूबसूरत मॉडल पर आरोप है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को चाकू से गोदकर मार डाला, फिर अपने ग्‍लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए. इस मॉडल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं मॉडल को अब मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भी भेज दिया गया है. 

डेली स्‍टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मॉडल का नाम कर्टनी क्‍लेनी (Courtney Clenney) है, उनकी उम्र 25 साल है. वह सोशल मीडिया पर कर्टनी टेलर (Courtney Tailor) के नाम से जानी जाती हैं.

पुलिस ने बताया कि कर्टनी की 27 साल के क्रिस्‍टियन ओबुम्‍सेली के साथ फ्लैट में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद कर्टनी ने कथित तौर पर चाकू गोद दिए.  

मियामी पुलिस डिपार्टमेंट के प्रवक्‍ता ने बताया,' हमें पता चला कि दोनों में हाथापाई हुई थी. इसके बाद वह मार दिया गया.' जब पुलिस अपार्टमेंट पहुंची तो कर्टनी के बॉयफ्रेंड के कंधे पर चाकू के घोंपने का निशान था'. घायल होने के बाद उसे अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन शरीर पर लगी चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Diór (@christianvstoby)

वहीं जब कर्टनी को गिरफ्तार किया गया तो उसने धमकी दी कि वह खुद की जान लेगी. जिसके बाद बेकर एक्‍ट (Baker Act) के तहत उन्‍हें मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भेज दिया गया, दरअसल, अमेरिका में फ्लोरिडा मेंटल एक्‍ट 1971 या बेकर एक्‍ट के तहत ऐसे शख्‍स को 72 घंटों के लिए मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भेज दिया जाता है. जो खुद की जान देने की बात करता है. 

Advertisement

क्‍या बोले दोस्‍त और पड़ोसी?  
कपल के दोस्‍तों ने इस पूरी घटना पर हैरानी जताई है. इन दोस्‍तों ने ये भी कहा कि कर्टनी पहले भी क्रिस्टियन के प्रति हिंसक रही है. एक दोस्‍त एश्‍ले वॉन ने बताया, ' हमने उसे (क्रिस्टियन) को मारते हुए देखा. लेकिन कभी भी क्रिस्टियन ने ऐसा नहीं किया.'

वहीं जिस अपार्टमेंट में ये कपल रहता था, वहां रहने वाले पड़ोसी बोले- कपल के बीच आपस में घरेलू हिंसा करने का एक लंबा इतिहास रहा है. कर्टनी को 3 अप्रैल को हिरासत में लिया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement