scorecardresearch
 

Rare Fish of World: इस शख्‍स ने पकड़ी हैं दुर्लभ मछलियां! एक थी 'चीज बर्गर' की तरह

रोमन फेडोरत्‍सव जो रूस के रहने वाले हैं, उन्‍होंने कई ऐसी मछलियां और समुद्री जीव पकड़े हैं. जो कई लोगों ने नहीं देखा होगा.

Advertisement
X
रोमन फेडोरत्‍सव ने हाल ही में इस खास 'बेबी ड्रैगन' को पकड़ा (Credit: Roman Fedortsov /Facebook)
रोमन फेडोरत्‍सव ने हाल ही में इस खास 'बेबी ड्रैगन' को पकड़ा (Credit: Roman Fedortsov /Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस के मछुआरे ने पकड़ी हैं कई अजीबोगरीब मछलियां
  • सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं रोमन फेडोरत्‍सव

Rare Fish: एक मछुआरे ने एक अजीबोगरीब दिखने वाली मछली पकड़ी है. जो दिखने में एकदम अनूठी है, वहीं इसे अगर कोई ध्‍यान से देखे तो यह मछली 'बेबी ड्रैगन' की याद दिलाती है.

वहीं जिस मछुआरे ने ये मछली पकड़ी है, ऐसा पहली बार नहीं हैं कि उन्‍होंने ऐसी अनूठी, अलग और खास मछली को पकड़ा हो. वो पहले भी ऐसी कई खास मछलियों और समुद्री जीवों को पकड़ चुके हैं. वह फोटोग्राफर भी हैं, वहीं उनके इंस्‍टाग्राम पर 6 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं. 

दरअसल, इस खास और अनूठी मछली को रूस के मछुआरे ने पकड़ा. 39 साल के रोमन फेडोरत्‍सव अक्‍सर कॉड, हैडॉक और मैकेरल जैसी कई मछलियों को पकड़ने के लिए ट्रॉलर का यूज करते हैं, वह कई बार तो समुद्र तल से 3 हजार फीट नीचे भी मछलियां पकड़ने जाते हैं. 

रोमन कई दुर्लभ मछलियां पकड़ चुके हैं (Credit: Roman Fedortsov / Facebook)

हाल ही में उनके जाल में एक ऐसी मछली पकड़ में आई, जो अपने खास अंदाज में दिखने के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई. इसको ऑनलाइन यूजर्स ने एक नया नाम 'नवजात बेबी ड्रैगन' दिया. जो दिखने मे एकदम खास है.  हालांकि, बाद में इस मछली की पहचान चिमेरा (Chimaera) के तौर पर की गई है. जो एक कार्टिलाजिनस मछली (Cartilaginous Fish) है. कार्टिलाजिनस मछली घोस्‍ट शार्क (Ghost Shark) के तौर पर भी जानी जाती है. 

Advertisement

कई अद्भुत समुद्री जीव खोज चुके हैं 
रोमन फेडोरत्‍सव हाल में कई शानदार और अनूठे दिखने वाले अद्भुत समुद्री जीव खोज चुके हैं. इन सारे जीवों ने इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फेडोरत्‍सव ने ज्‍यादतर समुद्री जीव उत्‍तरी रूस के नॉर्वेजियन और बैरेंट्स समद्री से खोजे. वहीं कई अजीबोगरीब दिखने वाले जीव उन्‍होंने अटलांटिंक महासागर की गहराइयों से भी ढूंढ निकाले. 

एक समद्री जीव था चीज बर्गर जैसा 
रोमन फेडोरत्‍सव ने जिन समुद्री जीवों को पकड़ा है, उनमें से कई जीवों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. एक समुद्री जीव तो चीज बर्गर जैसा था. जिसके फोटो यूजर्स ने काफी पसंद किए. 


उनके सोशल मीडिया पर कई ऐसे अजीबोगरीब समुद्री जीवों के फोटो देख जा सकते हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement