scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: प्रमोशन नहीं मिला तो बॉस पर करा दी फायरिंग, शूटर को दिए 10 लाख

मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के दो जूनियर इंजीनियरों को अपने वरिष्ठ को मारने के लिए सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दो हमलावरों ने एमबीएमसी के कार्यकारी अभियंता दीपक खंबित (49) को गोली मार दी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फायरिंग मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
  • बाल-बाल बच गए थे कार्यकारी अभियंता

मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) के दो जूनियर इंजीनियरों को अपने वरिष्ठ को मारने के लिए सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 29 सितंबर को बोरीवली नेशनल पार्क के पास दो हमलावरों ने एमबीएमसी के कार्यकारी अभियंता दीपक खंबित (49) को गोली मार दी थी.

दीपक खंबित उस समय अपनी कार में सवार थे, जब हमलावरों ने हमला किया था. हमलावरों ने उनकी कार पर दो बार फायरिंग की, शीशा टूट गया लेकिन वह बाल-बाल बच गए. दोनों बाइक सवार हमलावर रेनकोट पहने हुए थे और हेलमेट छोड़कर भाग गए थे.

जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए 100 सीसीटीवी फुटेज खंगालनी पड़ी. पुलिस ने शूटरों के हैंडलर को पकड़ लिया और बाद में शूटर को यूपी से पकड़ा गया. एक आरोपी पर मुंबई के एक मॉल के बाहर फायरिंग का मामला पहले से है. हमलावरों की पहचान अमित सिन्हा और अजय सिंह के रूप में हुई है.

जांच के दौरान पता चला कि शूटरों को अपराध के लिए 20 लाख रुपये देने का वादा किया गया था और 10 लाख रुपये पहले ही दे दिए गए थे. खंबित के सहयोगी कनिष्ठ इंजीनियरों ने साजिश रची थी, क्‍योंकि उन्‍हें लगता था कि खंबित की वजह से 2004 से उन्‍हें प्रमोशन और अच्‍छी पोस्‍टिंग नहीं मिली।

Advertisement

मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने कहा ने कहा कि मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, कनिष्ठ अभियंता मोहिते और देशमुख ने अपराध का आदेश दिया था, मुंबई और मीरा भयंदर पुलिस के संयुक्त प्रयासों से मामले को सुलझाया गया.

 

Advertisement
Advertisement