scorecardresearch
 

Delhi: पार्षद की कार चोरी करते समय गाड़ी के अंदर ही फंस गया चोर, लोगों ने जमकर की धुनाई

Delhi Crime News: दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में स्थानीय पार्षद की कार चोरी कर रहे एक बदमाश को चोरों ने आधी रात को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. चोर का एक साथी इस दौरान फरार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजधानी दिल्ली में चोरी का एक अजब मामला सामने आया है. भलस्वा डेयरी इलाके में दो चोर जब चोरी करने के लिए रिहायशी इलाके की गली में पहुंचे तो उनकी नजर वहां खड़ी एक कार पर पड़ी. इस दौरान कार में चोरी करने के दौरान एक चोर गाड़ी के अंदर ही फंस गया. जैसे ही लोगों को चोरी की भनक लगी तो वहां भीड़ जुट गई. एक चोर तो अपनी बाइक छोड़कर वहां से भाग निकला लेकिन गाड़ी के अंदर फंसे चोर की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पकड़े गए चोर को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई. चोर के पास से पुलिस को मास्टर की, ड्रिल मशीन और डिजिटल डिवाइस सहित कई अन्य उपकरण भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर से दिल्ली फिर मथुरा-वृंदावन-एमपी और... ₹1400 खर्च कर लोकेश ने ऐसे की 25 करोड़ की चोरी

गाड़ी के अंदर फंस गया चोर

खबर के मुताबिक वार्ड नंबर 8 से पार्षद गुलाब सिंह राठौर अपने परिवार के साथ मुकुंदपुर के प्रगति एन्क्लेव के पार्ट 2 में रहते हैं. शनिवार को जब वह घर लौटे तो उन्होंने अपनी ब्रेजा कार को घर के सामने वाली गली में पार्क कर दिया. आधी रात करीब 2 बजे उनके घर के बाहर खूब शोर-शराबा होने लगा तो वह भी उठकर बाहर आए तो देखा कि उनकी कार को लोगों ने घेर रखा है. पार्षद को लोगों ने बताया कि उनकी गाड़ी में चोरी करने का प्रय़ास किया गया है और एक चोर अंदर फंस गया है.

Advertisement

पुलिस ने दूसरे चोर की तलाश शुरू की

इसके बाद लोगों ने चोर को गाड़ी से बाहर निकाला और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पार्षद ने तुरंत पुलिस को कॉल किया और फिर चोर को लोगों से किसी तरह छुड़वाया. आरोपी के पास एक बैग मिला जिसमें डिजिटल उपकरण, ड्रिल मशीन, सेफ्टी पिन वाली वायर और मास्टर की बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करते हुए उसके दूसरे साथी की भी तलाश शुरू कर दी है.  

ये भी पढ़ें:चादर, बैग और बोरे में सोना ही सोना... दिल्ली ज्वेलरी शोरूम के चोरों के घर जब पड़ा छापा, Photos 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement