scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

MP: ठेले पर रख हाथ से खींचकर घर ले गया बेटे का शव, अधूरी रह गई एम्बुलेंस की मिन्नतें

किराये के ठेले पर बेटे के शव को ले जाता दिखा बुजुर्ग पिता, डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम से कर द‍िया था मना
  • 1/5

मध्य प्रदेश के गुना में एक बार फ‍िर स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टरों की लापरवाही देखने को म‍िली जहां एक युवक की मौत के बाद डॉक्टर ने उसका पोस्टमॉर्टम करने से मना कर द‍िया तो मृतक के पिता को अपने बेटे का शव ले जाने के लिए किराए पर ठेला लेना पड़ा. इस ठेले से पिता अपने जिगर के टुकड़े के शव को घर ले गया. (गुना से व‍िकास दीक्षि‍त की र‍िपोर्ट)    
 

किराये के हाथ ठेले पर बेटे के शव को ले जाता दिखा बुजुर्ग पिता, डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम से कर द‍िया था मना
  • 2/5

दरअसल, गुना ज‍िले के कुंभराज थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में नितेश राव नाम के युवक की मौत हो गई. उसे जल्द से कुंभराज अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर द‍िया.

किराये के हाथ ठेले पर बेटे के शव को ले जाता दिखा बुजुर्ग पिता, डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम से कर द‍िया था मना
  • 3/5

यह घटना 29 मार्च की है. अस्पताल में पिता ने पोस्टमॉर्टम की मांग की लेकिन डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम करने से मना कर द‍िया. बेटे के शव को घर ले जाने के लिए पिता को एंबुलेंस भी नहीं म‍िली.
 

Advertisement
किराये के हाथ ठेले पर बेटे के शव को ले जाता दिखा बुजुर्ग पिता, डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम से कर द‍िया था मना
  • 4/5

मजबूरी में बुजुर्ग प‍िता ने वहीं से क‍िराए पर एक ठेला ल‍िया और फ‍िर उस पर अपने बेटे का शव रखकर अपने घर ले गया. 

किराये के हाथ ठेले पर बेटे के शव को ले जाता दिखा बुजुर्ग पिता, डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम से कर द‍िया था मना
  • 5/5

जब यह मामला सुर्ख‍ियों में आया तो अगले द‍िन युवक का पोस्टमॉर्टम क‍िया गया. कुंभराज हॉस्प‍िटल के मेडिकल ऑफिसर की इस मामले में दलील थी क‍ि शव देरी से लाया गया था इसलिए बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं क‍िया गया था.
 

Advertisement
Advertisement