scorecardresearch
 

दोस्ती, शादी का झांसा, अश्लील वीडियो और... मेट्रोमोनियल साइट पर दुल्हन खोज रहे रिटायर्ड कर्नल संग जो हुआ सुनकर सन्न रह जाएंगे!

हरियाणा के एक रिटायर्ड कर्नल के साथ मथुरा जिले के बरसाना में अपहरण, मारपीट और लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. भारतीय सेना के एक्स अफसर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक लड़की के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी लड़की की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
हरियाणा के एक रिटायर्ड कर्नल के साथ मथुरा जिले के बरसाना में वारदात. (Meta AI Image)
हरियाणा के एक रिटायर्ड कर्नल के साथ मथुरा जिले के बरसाना में वारदात. (Meta AI Image)

हरियाणा के एक रिटायर्ड कर्नल के साथ मथुरा जिले के बरसाना में अपहरण, मारपीट और लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. भारतीय सेना के एक्स अफसर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक लड़की के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी लड़की की तलाश की जा रही है. इस मामले की जांच जारी है.

बरसाना के एसएचओ राज कमल सिंह के अनुसार, गुरुग्राम निवासी कर्नल रजनीश सोनी (रिटायर्ड) ने बताया कि जनवरी में एक मेट्रोमोनियल साइट एक लड़की ने उनसे संपर्क किया था. दोनों शादी करना चाहते थे, इसलिए प्रारंभिक बातचीत के बाद लड़की उनसे शादी के लिए तैयार हो गई. एक-दूसरे को समझने के लिए दोनों बातचीत करने लगे. इसी बीच मुलाकात की बात हुई.

आरोपी लड़की ने रिटायर्ड कर्नल को 25 जनवरी को बरसाना आने के लिए राजी किया. उनसे राधारानी मंदिर जाने का अनुरोध किया. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह वहां पहुंचा तो उसके लिए एक गेस्ट हाउस में ठहरने की व्यवस्था की गई. उसे मंदिर के दर्शन सहित इलाके का भ्रमण कराया गया. इसके बाद गेस्ट हाउस महिला अपने कुछ साथियों के साथ उससे मिली.

उसने अपने साथ मौजूद लोगों को परिवार का सदस्य बताया. इसी बीच लड़की ने अचानक कहा कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है. उसे तुरंत वहां जाना है. उसने कर्नल से अपनी कार में उसे ले जाने के लिए कहा, तो वो तैयार हो गए. सभी लोग कार से निकले. शहर की सीमा से बाहर निकलते ही कार में बैठे लोगों ने कर्नल पर हमला कर दिया. उनसे मारपीट की गई.

Advertisement

आरोपियों ने उनका फोन छीन लिया. उनसे पैसे ट्रांसफर करने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क करने के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद उनको गेस्ट हाउस वापस ले जाया गया, जहां उसे बंदूक की नोक पर उनको अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाने के लिए मजबूर किया गया. उन्हें धमकी दी गई कि यदि उसने घटना की सूचना किसी को दी तो वीडियो वायरल कर देंगे.

रिटायर्ड कर्नल ने आरोप लगाया है कि उनका पर्स, बैग, सोने की चेन, डेबिट कार्ड और कैश लूट लिए गए. गेस्ट हाउस से 12 हजार रुपए नकद चोरी हो गए. अपराधियों का पता लगाने के असफल प्रयास के बाद कर्नल ने दो दिन पहले बरसाना पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है, जिसके के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement