scorecardresearch
 

क्राइम पेट्रोल देख बनाया पति के मर्डर का प्लान, खेल-खेल में काट दी कलाई

राजस्थान के जोधपुर में एक महिला ने अपने ही पति से पूछकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की यह दूसरी शादी थी. अपने पसंद के युवक से शादी नहीं होने पर उसने क्राइम शो देखकर शादी के महज एक महीने बाद ही अपने पति की हत्या का प्लान बनाया. महिला ने पति के हाथ की कलाई की नसें काट उसकी हत्या कर दी और इसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की.

Advertisement
X
पुलिस ने आऱोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आऱोपी पत्नी को किया गिरफ्तार

राजस्थान के जोधपुर में एक महिला ने अपने ही पति से पूछकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की यह दूसरी शादी थी. अपने पसंद के युवक से शादी नहीं होने पर उसने क्राइम शो देखकर शादी के महज एक महीने बाद ही अपने पति की हत्या का प्लान बनाया. महिला ने पति के हाथ की कलाई की नसें काट उसकी हत्या कर दी और इसे खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की.

क्या है पूरा मामला
पुलिस को पूछताछ में आरोपी सीमा ने बताया कि पहले पति से तलाक के बाद घरवालों ने 29 मार्च को उसकी दूसरी शादी 27 साल के रोहित से कर दी थी, लेकिन उसे वह पसंद नहीं था. कुछ दिनों पहले उसने अपनी मां से पति को छोड़ने की बात भी कही, लेकिन मां ने उसी घर पर रहने का दबाव बनाया. उसने ससुराल से भागने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम रही.

Advertisement


क्राइम पेट्रोल देख बनाया पति की हत्या का प्लान

सीमा ने बताया कि इसके बाद उसने पति को ही रास्ते से हटाने की सोची. क्राइम पेट्रोल देख हत्या की प्लानिंग की. प्लान के तहत शुक्रवार रात को खाना खाने के बाद सीमा ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और रोहित से खेल खेलने को कहा. इस खेल में उसने रोहित के दोनों हाथ बांध दिए. फिर उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश हो गया. इसी बीच सीमा ने उसकी की कलाई की नस काट दी. नस काटने के बाद उसने दोनों हाथों से रोहित का मुंह दबाया, ताकि उसकी मौत हो जाए. इसके बाद उसने घरवालों को सूचना दी कि रोहित ने खुदकुशी कर ली.

 

ऐसे हुआ खुलासा
रोहित की खुदकुशी को लेकर शक होने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौका देखा तो युवक की दाहिने हाथ की कलाई कटी हुई थी, जबकि खुदकुशी के समय कोई भी शख्स अपने बायीं हाथ की कलाई काटते हैं. इससे सीमा पर पुलिस का शक और गहरा गया. आखिरकार पुलिस के सख्ती से पूछताछ के बाद सीमा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

क्या कहती है पुलिस
पुष्पा कंवर, एसएचओ, सदर थाना के मुताबिक, शादी के बाद से ही सीमा रोहित से कटी-कटी रहती थी. वह जिस लड़के से प्यार करती थी उसी के साथ रहना चाहती थी. इसीलिए उसने रोहित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement
Advertisement