scorecardresearch
 

गन, गैंगस्टर और धमकी... कौन है बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान का 'अदृश्य' दुश्मन, व्हाट्सएप पर मिली नई धमकी

बॉलीवुड के सिकंदर को धमकी मिली है. सलमान खान को फिर से धमकाया गया है. पहले लॉरेंस बिश्नोई ने धमकाया था. अनमोल बिश्नोई ने धमकी दी थी. अब एक अज्ञात के मैसेज से हड़कंप मचा है. आखिर इस बार किसने सलमान को धमकी दी है?

Advertisement
X
सलमान खान को धमकी दिए जाने का ये नया मामला है
सलमान खान को धमकी दिए जाने का ये नया मामला है

New Threat to Bollywood star Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग खान को एक बार फिर से धमकी मिली है. अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने उनके घर में घुसकर उन्हें मारने की धमकी दी है. सलमान की कार को बम से उड़ाने तक की धमकी दी गई है. ऐसा पहली बार हुआ है कि धमकी देने वाले ने इस अंदाज में धमकाया है और सुरक्षा व्यवस्था को चैलेंज कर दिया है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया है.

Advertisement

बॉलीवुड के सिकंदर को धमकी मिली है. सलमान खान को फिर से धमकाया गया है. पहले लॉरेंस बिश्नोई ने धमकाया था. फिर अनमोल बिश्नोई ने धमकी दी थी. अब एक अज्ञात के मैसेज से हड़कंप मचा है. आखिर इस बार किसने सलमान को धमकी दी है? क्यों सलमान खान की जान के दुश्मन धमकी दे रहे हैं? ऐसे कई सवाल हैं. जो क्राइम फाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

सलमान खान को मिली सबसे नई धमकी के बाद फिर से पुलिस अलर्ट हो गई है. इस बार सलमान को धमकी भरा नया मैसेज आया है मुंबई के वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर. धमकी देने वाले का पहला मैसेज आया- सलमान खान को मारेंगे, जरूर मारेंगे. घर में घुसकर जान से मार देंगे. धमकी देने वाले का दूसरा मैसेज आया- सलमान खान की कार को बम से उड़ा देंगे.

Advertisement

सलमान को जान से मार देने और कार को बम से उड़ा देने का धमकी भरा ये मैसेज मिलते ही हड़कंप मच गया. वर्ली स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर ये धमकी दी गई है. परिवहन विभाग के मोबाइल नंबर पर धमकी भरा ये व्हाट्सएप मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. परिवहन विभाग से खबर मिलने के बाद पुलिस ने सलमान की दी गई नई धमकी को लेकर केस दर्ज कर लिया है. साथ ही सलमान के घर के बाहर पहले से तैनात पुलिसवाले और अलर्ट हो गए हैं.

इससे पहले पिछले साल 7 नवंबर को भी सलमान खान को धमकी दी गई थी. तब मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरे मैसेज मिले थे. 4 नवंबर 2024 को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान को धमकाया था. अभिनेता को मिली धमकियों की लिस्ट लंबी है. लेकिन आज ही के दिन पिछले साल यानि 14 अप्रैल 2024 को सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चली थी. उस वक्त भी हड़कंप मच गया था.

तब से सलमान खान के घर की सुरक्षा में हर वक्त मुंबई पुलिस मुस्तैद है. अब नई धमकी की वजह से पुलिसवालों की मुस्तैदी फिर से बढ़ गई है. सलमान खान को मिली नई धमकी के बाद गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement

ठीक साल भर पहले सलमान खान के अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई गई थी. वो तारीख थी 14 अप्रैल 2024. आज भी तारीख है 14 अप्रैल. फिर से सलमान खान को धमकी मिली है. ऐसी धमकियों को लेकर सलमान खान ने अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान कहा था कि अब सब कुछ गैलेक्सी यानी उनके घर से शूटिंग और शूटिंग से गैलेक्सी तक सीमित हो गई है. 

सलमान खान सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, लेकिन परेशान नहीं. बॉलीवुड के सिकंदर को इस बात की इल्म है कि गैलेक्सी से बाहर खतरा ज्यादा है. लिहाजा, अब गैलेक्सी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगा दिए गए हैं. ताकि उन बुलेटप्रूफ ग्लास पर गोलियों का असर ना हो और सलमान का परिवार सुरक्षित रहे.

अभी ईद के मौके पर सलमान खान अपने फैन्स का अभिवादन करना नहीं भूले. 31 मार्च को उन्होंने फैन्स को ईद मुबारक बोला था. हाथ हिलाकर अभिवादन किया था. धमकियों से पहले वो अपने अपार्टमेंट की बालकनी में आते थे. लेकिन लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर इस बार ईद पर सलमान बुलेटप्रूफ ग्लास के सुरक्षा कवच में अपने फैन्स से रूबरू हुए.

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर ठीक साल भर पहले कई राउंड फायरिंग हुई थी. गैलेक्सी की दीवारों पर गोलियों के निशान सलमान पर खतरे की गवाही दे रहे थे. ठीक साल भर पहले सुबह-सुबह गैलेक्सी अपार्टमेंट गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. बालकनी के साथ वाली दीवार पर फायरिंग की गई थी. सुबह 5 बजे सलमान खान के घर पर 7.6 बोर की बंदूक से 4 राउंड फायरिंग हुई थी, जिससे पूरे इलाके में खौफ पसर गया था. 

Advertisement

मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से फौरन आला अधिकारी हरकत में पहुंच गए थे और पता लगाने की कोशिश की गई कि आखिर गोलियां बरसाने वाला कौन था, उसका मकसद क्या था? घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में फायरिंग करने वाले आरोपी कैद हो चुके थे. फायरिंग के बाद हमलावर टू व्हीलर पर भागते हुए कैमरे में साफ-साफ दिख रहे थे.

फायरिंग की वारदात के बाद जांच के लिए पहुंची फॉरेंसिक टीम को मौके से जिंदा कारतूस भी मिला था. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी. लॉरेंस बिश्नोई की हरकतों और साजिशों की बारीकी से जांच करने वाली NIA ने भी इस आशंका पर मुहर लगाई कि सलमान खान की जान को जोखिम में डालने वाला और कोई नहीं बल्कि बिश्नोई गैंग ही है. बिश्नोई और उसके गुर्गे गाहे-बेगाहे किसी ना किसी वारदात के जरिए सलमान खान को धमकी देते रहे हैं.

सलमान खान की सुरक्षा मुंबई पुलिस की टॉप प्रियोरिटी में है. वही गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई भी सलमान खान को टारगेट करने की कसम खा चुका है. काला हिरण शिकार मामले के बाद से लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की जान का दुश्मन नंबर वन बना हुआ है. हालांकि सलमान खान को मिली ताजा धमकी का लॉरेंस से कनेक्शन है या नहीं ये अब तक साफ नहीं है. लेकिन सलमान से लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी जगजाहिर हो चुकी है.

Advertisement

साल भर पहले सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. अब सलमान खान को जान से मारने और बम से उड़ा देने की धमकी मिली है. आखिर इस धमकी के पीछे कौन है? मुंबई पुलिस की तफ्तीश होगी तो तस्वीर साफ होगी. लेकिन फिल्म सिकंदर की रिलीज से ठीक पहले सलमान खान ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर बात की थी.

सलमान खान ने कहा था, 'मैं जब प्रेस के साथ रहता हूं तो मुझे चिंता नहीं होती, लेकिन मैं जब प्रेस के बिना होता हूं तो मेरी वो स्टाइल नहीं होती. यानी सुरक्षा के चलते उसमें रुकावटें आती हैं. सलमान ने ये भी कहा था कि अब सब कुछ गैलेक्सी यानि उनके घर से शूटिंग के लिए जाने और फिर शूटिंग के बाद गैलेक्सी लौटने तक सीमित हो गया है, इसके अलावा कुछ नहीं.'

पिछले साल जब 14 अप्रैल को गैलेक्सी पर फायरिंग हुई थी तो अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. हाईटेक इंतजाम कर दिए गए थे. सर्विलांस बढ़ा दिया गया. अपार्टमेंट के चारों ओर हाई रेजोल्यूशन CCTV कैमरे भी लगाए गए ताकि आने जाने वालों पर नजर रखी जा सके. 

वहीं, इस बॉलीवुड स्टार के सुरक्षा घेरा भी वाई प्लस केटेगरी का है. इसके तहत सलमान की सुरक्षा में हर वक्त 11 तेज तर्रार जवान रहते हैं. उनकी गाड़ी के आगे और पीछे हर वक्त एस्कॉर्ट गाड़ियां रहती हैं. सरकारी Y+ सुरक्षा घेरे का साथ-साथ उनका पर्सनल सुरक्षा घेरा भी है. खबरों के मुताबिक पिछले साल हुई गोलीबारी के बाद सलमान ने अक्टूबर में ही एक बुलेटप्रूफ गाड़ी भी खरीदी थी.

Advertisement

ऐसे में सवाल है कि आखिर सलमान खान को अपनी सुरक्षा का डर क्यों सताता रहा है. कुछ दिनों पहले उन्होंने क्यों घर से शूटिंग और शूटिंग से घर तक सीमित होने वाला बयान दिया. क्या ये लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों की वजह से है जो उसने 2008 से टारगेट कर रखा था. पहले भी लॉरेंस धमकी भरे बयान जारी कर चुका है. कुछ समय पहले लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम से भी एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया था, जिसमें सलमान को धमकी दी गई थी. मुंबई पुलिस उन तमाम धमकियों की पड़ताल में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement