scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Cases In Mumbai: लगातार चौथे दिन कम आये कोरोना के केस, मेयर ने जनता को दिया श्रेय

Corona Cases In Mumbai: लगातार चौथे दिन कम आये कोरोना के केस, मेयर ने जनता को दिया श्रेय

मुंबईकर थोड़ी सी राहत की सांस ले सकते हैं. चार-पांच दिन से मुबई में कोरोने के केस घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में मुबई में कोरोना के करीब 11 हजार 6 सौ केस आए हैं और दो मरीजों ने दम तोड़ा है. यही नहीं मुंबई में कुछ दिन पहले तक कोरोना मरीजों के लिए रख गए 21 फीसदी बेड भर गए थे. ये संख्या भी अब घटकर 19 फीसदी रह गई है. मुंबई की मेयर केस घटने का श्रेय मुंबई की जनता को दे रही हैं. मुंबई में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है. ये 23 फीसदी से घटकर 19 फीसदी पर आ गया है. वैसे विशेषज्ञ अगले करीब एक हफ्ते में मुंबई में पीक आने की बात रह रहे हैं पर पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखे तो आंकड़े लगातार घट रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Corona cases are decreasing in Mumbai for the last few days. In the last 24 hours, about 11 thousand 6 hundred cases of corona have been reported in Mumbai and two patients have died. A few days ago, 21 percent of the beds kept for corona patients in Mumbai were filled. This number has also come down to 19 percent now. The Mayor of Mumbai is giving credit to the people of Mumbai. Watch this report.

Advertisement
Advertisement