scorecardresearch
 
Advertisement

Omicron पर एक्शन में ब्रिटेन, भारत से आए लोगों को भी मुफ्त में लग रही बूस्टर वैक्सीन!

Omicron पर एक्शन में ब्रिटेन, भारत से आए लोगों को भी मुफ्त में लग रही बूस्टर वैक्सीन!

ओमिक्रॉन ने दक्षिण अफ्रीका के बाद सबसे तेजी से ब्रिटेन में पांव पसारे हैं. जिसके बाद बोरिस जॉनसन की सरकार ने साल के आखिर तक ही समूची वयस्क आबादी को बूस्टर डोज लगा देने का लक्ष्य तय किया है. ओमिक्रॉन के साये में ब्रिटेन में वैक्सीनेशन पर जोर देने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. हालांकि अभी ओमिक्रॉन पर मौजूद वैक्सीन्स के प्रभाव को लेकर गारंटी के साथ कुछ कहा नहीं जा सकता. ब्रिटेन की सरकार ने सिर्फ वहां के लोगों को ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने का फैसला नहीं किया है, बल्कि ब्रिटेन आए विदेशी भी सरकार की इस वैक्सीन नीति के दायरे में हैं.

After South Africa, Britain is the second country where Omicron cases are highest. Although, Britain government has set a target to give booster dose before this year-end to each and every person including the foreigners. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement