नागालैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए हैं. सभी कोरोना संक्रमित लोगों को दीमापुर के क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था.
नोडल अधिकारी के मुताबिक सभी संक्रमित मरीज 22 मई को चेन्नई से लौटे हैं. उन्हें तब से ही क्वारनटीन सेंटर में रखा गया है. चेन्नई से लौटे 252 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
नागालैंड के परिवार कल्याण मंत्री एस पंगनु फु ने कहा, 'चेन्नई से लौटे 252 लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिनमें से 13 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.'
रिपोर्ट सामने आने के बाद सभी संक्रमित 13 मरीजों को दीमापुर के कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. संक्रमित 107 मरीजों में 75 पुरुष हैं, वहीं 32 महिलाएं हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
मिजोरम में 24 लोग कोरोना संक्रमित
मिजोरम में शनिवार को कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. दोनों संक्रमित हाल ही में नई दिल्ली से लौटे थे. दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है. शुक्रवार को 302 सैंपलों की जेडएमसी में जांच की गई थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में कोरोना से 6,642 की मौत
देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,15,942 हो गई है. कोरोना से ठीक होने के बाद अब तक 1,14,072 लोग डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. कोरोना से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में कुल 2,36,657 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.