scorecardresearch
 
Advertisement
कोरोना

कोरोना: सिर्फ कूपन पर भी राशन दे रही दिल्ली सरकार, ऐसे करें अप्लाई

कोरोना: सिर्फ कूपन पर भी राशन दे रही दिल्ली सरकार, ऐसे करें अप्लाई
  • 1/7

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस हालात ने निपटने के लिए केंद्र समेत राज्य सरकारों की ओर से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी के तहत, दिल्ली सरकार ने राज्य के हर नागरिक को 3 महीने के लिए फ्री राशन देने की व्यवस्था की है.
कोरोना: सिर्फ कूपन पर भी राशन दे रही दिल्ली सरकार, ऐसे करें अप्लाई
  • 2/7
इसका फायदा उन लोगों को भी मिलेगा जिनके पास राशनकार्ड नहीं है. केजरीवाल सरकार ऐसे लोगों के लिए एक ई-कूपन जारी कर रही है. इस कूपन के जरिए आप राशन ले सकते हैं. अहम बात ये है कि आप घर बैठे ही इस कूपन को हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका पूरा तरीका..
 
कोरोना: सिर्फ कूपन पर भी राशन दे रही दिल्ली सरकार, ऐसे करें अप्लाई
  • 3/7
स्टेप 1 . दिल्ली सरकार की website पर जाना है जिसका लिंक यह है - www.delhi.gov.in या https://ration.jantasamvad.org/ration/

स्टेप 2. इसके बाद Apply for Temporary Ration Coupon पर क्लिक करना है.

Advertisement
कोरोना: सिर्फ कूपन पर भी राशन दे रही दिल्ली सरकार, ऐसे करें अप्लाई
  • 4/7
स्टेप 3. आगे बढ़ने के लिए Click Here पर क्लिक करें.
स्टेप 4. Login करने के लिए अपना फोन नंबर दर्ज करें. इसके बाद ओटीपी आएगा.
स्टेप 5. आपके फोन पर आए OTP को एंटर करें.
कोरोना: सिर्फ कूपन पर भी राशन दे रही दिल्ली सरकार, ऐसे करें अप्लाई
  • 5/7
स्टेप 6

(i) आपने परिवार के Head of Family (Should be the lady of the house) का नाम, उम्र, आधार नंबर दर्ज करें.
(ii)  अपने परिवार के सभी मेंबर की जानकारी भरें.
(iii) अपनी विधानसभा का नाम चुनें.
(iv) अपना पूरा पता दर्ज करना होगा.
(v) अपनी Locality/ एरिया का चयन करना होगा.
(vi) इसके बाद अपना पिन कोड भरें. अगले स्टेप में प्रोसेस पर क्लिक करें.

कोरोना: सिर्फ कूपन पर भी राशन दे रही दिल्ली सरकार, ऐसे करें अप्लाई
  • 6/7
स्टेप 7. परिवार के मुखिया के आधार कार्ड का फोटो और परिवार का फोटो अपलोड करिए.

स्टेप 8. ई-कूपन बनने के बाद, आपके मोबाइल पर SMS आएगा.
कोरोना: सिर्फ कूपन पर भी राशन दे रही दिल्ली सरकार, ऐसे करें अप्लाई
  • 7/7
स्टेप 9. ई-कूपन को डाउनलोड करने के लिए SMS पर दिए गए लिंक पर जाएं.
स्टेप 10  नामांकित राहत केंद्र में जा कर, ई-कूपन और आधार दिखा कर, राशन ले सकते हैं.
Advertisement
Advertisement