शिकागो में एक-दूसरे के संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले इन सारे मरीजों की उम्र 5 से 86 साल के बीच की थी. ये सभी अंतिम संस्कार, बर्थडे पार्टी और चर्च में एक-दूसरे से मिले थे. रिपोर्ट के अनुसार जिन तीन मरीजों की मौत हुई, वे सभी 60 साल से अधिक उम्र के थे और तीनों को पहले से दिल और सांस संबंधी कोई न कोई बीमारी थी.