scorecardresearch
 

लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्‍स 36,300 के नीचे

गुरुवार को सेंसेक्‍स  163 अंक गिरावट के साथ 36,321 के स्‍तर पर खुला.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 36,300 के नीचे
सेंसेक्‍स 36,300 के नीचे

गुरुवार को दुनियाभर के प्रमुख बाजारों में बिकवाली और रुपये में सुस्‍ती का असर शेयर बाजार पर भी दिखा और सेंसेक्‍स  163 अंक गिरावट के साथ 36,321 के स्‍तर पर खुला. वहीं शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 200 अंकों तक टूट कर 36,290 के स्‍तर पर है.

निफ्टी की बात करें तो 82 अंक लुढ़क कर 10,885 के स्‍तर पर खुला जो अभी (सुबह 9.45 बजे ) 10,914 अंक पर कारोबार कर रहा है. आज के कारोबार में मेटल और एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है. फार्मा को छोड़कर निफ्टी पर सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.बता दें कि यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है, साथ में आगे भी हाइक के संकेत दिए हैं, जिससे अमेरिकी बाजार में बिकवाली हावी रही.

रुपये की बढ़त पर ब्रेक

Advertisement

लगातार 3 दिन की बढ़त के बाद गुरुवार को रुपये में गिरावट आ गई. डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे टूटकर 70.68 के स्तर पर खुला. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 4 पैसे की बढ़त के साथ 70.40 के स्तर पर बंद हुआ था.

बता दें कि तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 36, 484 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 10, 967 के स्तर पर रहा. जबकि मंगलवार को सेंसेक्‍स 77 अंक मजबूत होकर 36,347 के स्तर पर और निफ्टी बढ़त के साथ 10,909 के स्तर पर रहा. सोमवार को भी सेंसेक्‍स में मजबूती दर्ज की गई और यह 307 अंक की बढ़त के साथ 36,270 पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement