scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 239 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 239.31 अंकों की गिरावट के साथ 18,801.64 पर और निफ्टी 75.20 अंकों की गिरावट के साथ 5,672.90 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 239.31 अंकों की गिरावट के साथ 18,801.64 पर और निफ्टी 75.20 अंकों की गिरावट के साथ 5,672.90 पर बंद हुआ.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.95 अंकों की गिरावट के साथ 19,034.00 पर खुला और 239.31 अंकों यानी 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 18,801.64 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,035.20 के ऊपरी और 18,721.72 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों सन फार्मा (1.54 फीसदी), एनटीपीसी (0.94 फीसदी), टाटा पावर (0.73 फीसदी) और आईटीसी (0.24 फीसदी) में तेजी रही. गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भारतीय एयरटेल (3.95 फीसदी), बजाज ऑटो (3.68 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.45 फीसदी), एलएंडटी (3.01 फीसदी) और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज (2.79 फीसदी). नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.90 अंकों की गिरावट के साथ 5,740.20 पर खुला और 75.20 अंकों यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 5,672.90 पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,744.95 के ऊपरी और 5,650.10 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप सूचकांक 51.28 अंकों की गिरावट के साथ 6,258.56 पर और स्मॉलकैप 25.03 अंकों की गिरावट के साथ 6,048.75 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (0.17 फीसदी) और बिजली (0.06 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (2.68 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.29 फीसदी), वाहन (2.23 फीसदी), धातु (2.08 फीसदी) और तेल एवं गैस (1.82 फीसदी).

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1313 शेयरों में तेजी और 1449 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 131 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement