सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) में तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) खुलने की तुरंत बाद तूफानी रफ्तार पकड़ते हुए करीब 300 अंकों की छलांग लगा गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) ने भी 24,400 के पार शुरुआत की. इस दौरान अडानी पोर्ट्स से लेकर टाटा मोटर्स तक शेयर तूफानी तेजी के साथ भागते हुए नजर आए.
सेंसेक्स-निफ्टी की तेज शुरुआत
सोमवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 80,501.99 की तुलना में उछलकर 80,661.62 के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में करीब 360 अंकों की तेजी लेते हुए 80,888 के स्तर पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. सेंसेक्स की ही तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने भी ग्रीन जोन में अपने पिछले बंद 24,346.70 के लेवल से चढ़कर 24,419.50 पर ओपनिंग की और फिर करीब उछलकर 24,460.75 पर पहुंच गया.
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच ग्रीन जोन में खुले शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 1520 कंपनियों के शेयरों ने अपने पिछले बंद के मुकाबले बढ़त बनाते हुए हरे निशान पर कारोबार शुरू किया. तो वहीं 1215 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जिनकी ओपनिंग गिरावट के साथ रेड जोन में हुई. इसके अलावा 172 कंपनियों के शेयरों में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.
खुलने के साथ ही भागे ये 10 स्टॉक्स
शुरुआती कारोबार में लार्जकैप कंपनियों में शामिल Adani Ports Share (2.95%), Asian Paints Share (2%), Titan Share (1.95%), Bajaj Finserv Share (1.60%), Tata Motors Share (1.50%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरी ओर मिडकैप कंपनियों में शामिल Hindustan Petrolium Share (3.21%), Biocon Share (2.50%) और Paytm Share (2.70%) की तेजी लेकर भागता हुआ नजर आया. इसके अलावा स्मॉलकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा AFSL Share (13.17%) और RR Kabel Share (12.35%) भागा.
इन स्मॉलकैप शेयरों ने मचाया धमाल
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल कुछ स्टॉक्स खुलने के साथ ही धमाल मचाते हुए नजर आए औऱ इनमें करीब 10 फीसदी की शुरुआती तेजी देखने को मिली. इनमें AFSL और RR Kebel के अलावा Netweb Tech Share भी खुलने के साथ ही 11.36% की तेजी लेकर 1581.75 रुपये पर पहुंच गया.
इसके अलावा Gravita Share में 9.30% का उछाल आया. Dlink India Share भी 9 फीसदी के आस-पास चढ़कर कारोबार कर रहा था. वहीं अन्य शेयरों को देखें, तो Parag Milk Share (6.40%), Apollo Share (4.90%) और Azad Engineering Share (4.50%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)