scorecardresearch
 

नए मुकाम पर शेयर बाजार... पहली बार BSE की मार्केट वैल्यू 4 ट्रिलियन के पार, इंडियन इकोनॉमी से भी ज्यादा

BSE Market Cap Hits 4 Trillion Dollar : चार ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ ही भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) दुनिया में पांचवां सबसे मूल्यवान मार्केट बन गया है. इस साल बीएसई की मार्केट वैल्यू में 600 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.

Advertisement
X
दो साल में बीएसई के मार्केट कैप में आया 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का उछाल
दो साल में बीएसई के मार्केट कैप में आया 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का उछाल

भारतीय शेयर बाजार ने कमाल करते हुए नया मुकाम हासिल किया है. मंगलवार को Stock Market के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन अपने आॉल टाइम हाई पर पहुंच गया. ये जोरदार तेजी लेते हुए 4.1 ट्रिलियन डॉलर या 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये हो गया है. इस आंकड़े पर गौर करें तो ये भारत की जीडीपी से भी ज्यादा है. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को अरबपति गौतम अडानी के शेयरों में आई जोरदार तेजी के साथ ही शेयर बाजार में भी खासी रौनक देखने को मिली थी.  

दुनिया में 5वां सबसे वैल्यूएवल मार्केट
4 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के मार्केट कैप के साथ ही भारतीय शेयर बाजार  (Indian Share Market) दुनिया में पांचवां सबसे मूल्यवान मार्केट बन गया है. इससे ऊपर अमेरिका, चीन, जापान और हॉन्ग-कॉन्ग के शेयर बाजार हैं. बीते दो सालों में भारतीय शेयर बाजार तेज रफ्तार से आगे बढ़ा है और कम समय में नया मुकाम हासिल कर लिया है. 

पांच सबसे मूल्यवान शेयर मार्केट

देश                     मार्केट वैल्यू
अमेरिका             48 ट्रिलियन डॉलर 
चीन                   10.7 ट्रिलियन डॉलर
जापान                5.5 ट्रिलियन डॉलर 
हॉन्ग कॉन्ग          4.7 ट्रिलियन डॉलर 
भारत                 4.1 ट्रिलियन डॉलर

Advertisement

इकोनॉमी के साथ तेजी से भाग रहा शेयर बाजार 
एक ओर जहां भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है और वर्ल्ड बैंक से लेकर आईएमएफ, एसएंडपी समेत तमाम रेटिंग एजेंसियों ने भारत की इस तेज रफ्तार पर भरोसा भी जताया है. वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में जारी तेजी पर नजर डालें तो दो साल पहले मई 2021 बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा था और अब इसने 4 ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा भी पार कर लिया है. 

इंडियन इकोनॉमी से ज्यादा वैल्यू
भारतीय अर्थव्यवस्था की बात करें तो ये करीब 3.7 ट्रिलियन डॉलर है और इस आंकड़े के साथ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. वहीं BSE का मार्केट कैप इससे 0.4 ट्रिलियन डॉलर ज्यादा हो गया है. हालांकि, रैंकिंग के मामले में इंडियन इकोनॉमी और भारतीय शेयर मार्केट दोनों ही पांचवें पायदान पर काबिज हैं. इस साल की शुरुआत से 29 नवंबर 2023 तक BSE MCap में 600 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है. 

Sensex ने इस साल मचाया धमाल
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) इस साल अब तक 5,540.52 अंक या 9.10 फीसदी तक बढ़ चुका है, इसके प्लेटफॉर्म पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) लगभग 50.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है. बीएसई के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बीते 20 साल में 33 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली थी, सितंबर 2003 में ये 10 लाख करोड़ रुपये था. दूसरी ओर शेयर बाजार के दूसरे इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) ने भी इस साल नए कीर्तिमान स्थापित किए और 20 सितंबर 2023 को 20,000 का आंकड़ा पार किया था.  

Advertisement

ऐसा रहा बीएसई का सफर 
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30-शेयरों वाले बेंचमार्क सेंसेक्स ने इसी साल 15 सितंबर 2023 को 67,927.23 के अपने ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ था. वहीं बीएसई के मार्केट कैप में आए उछाल पर नजर डालें तो 6 जून 2014 को ये 1 ट्रिलियन डॉलर से 1.5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा था और इस मुकाम पर पहुंचने में 2,566 दिनों या 7 साल लगे थे. इसके बाद 10 जुलाई 2017 को ये 2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया और 16 दिसंबर, 2020 को 2.5 ट्रिलियन और मई 2021 में ये 3 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement