scorecardresearch
 

क्‍यों 80% डाउन हुआ ये स्‍टॉक? 2132 रुपये से ₹425 पर आया भाव

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज 2132 रुपये से गिरकर ₹425 पर आ गए. यह बैंक के बोर्ड मेंबर द्वारा लिए गए एक फैसले के कारण हुआ है. कुछ ट्रेडिंग ऐप्‍स पर यह 80 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है.

Advertisement
X
कोटक महिंद्रा बैंक (Photo: File/ITG)
कोटक महिंद्रा बैंक (Photo: File/ITG)

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बुधवार को कुछ ट्रेडिंग ऐप पर 80 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहे थे. यह शेयर मंगलवार को  2,132 रुपये पर बंद हुआ था, लेकिन बुधवार को 425.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह बदलाव कंपनी के एक फैसले के कारण हुआ है. 

दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने शेयरों को स्प्लिट करने का फैसला किया है, जिसका रिकॉर्ड डेट बुधवार को तय किया गया था. कोटक महिंद्रा बैंक ने पात्र शेयरधारकों के लिए 1:5 के अनुपात में शेयर बांटा गया यानी एक शेयर के बदले 5 शेयर दिए गए. 

इसका मतलब है कि कोटक बैंक के सभी शेयर, जिनका फेस वैल्‍यू 5 रुपये प्रति शेयर है, आज से स्प्लिट होकर 1 रुपये प्रति शेयर के पांच शेयर बन जाएंगे. जिन निवेशकों के डीमैट खाते में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हैं, वे इस कॉर्पोरेट कार्रवाई के लिए पात्र होंगे और शेयर की कीमत को उसी अनुपात में, यानी 1:5 में समायोजित किया जाएगा. इससे आपके निवेश और प्रॉफिट में कोई बदलाव नहीं होगा, बल्कि शेयरों की संख्‍या बढ़ जाएगी. 

क्‍यों लिया गया ये फैसला? 
कोटक महिंद्रा बैंक ने 21 नवंबर, 2025 को, अपने 40वें स्थापना दिवस पर शेयरों को अधिक किफायती बनाने और तरलता बढ़ाने के उद्देश्य से स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया, जिससे खुदरा निवेशकों के बीच व्यापक बाजार भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सके.  बैंक ने बताया था कि इसके लिए बुधवार, 14 जनवरी, 2026 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. 

Advertisement

कोटक बैंक शेयर
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बुध्‍वार को 425.05 रुपये पर खुले, जो मंगलवार के बंद भाव 2,132 रुपये से लगभग 80 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है. कंपनी का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 4.21 लाख करोड़ रुपये रहा. शेयरों में यह गिरावट 1:5 के अनुपात में शेयरों के स्प्लिट से है. अभी यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 425.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

स्‍टॉक स्प्लिट से पहले बड़ा टारगेट
कोटक बैंक के स्‍टॉक स्प्लिट होने से पहले ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्‍योरिटी ने एक बड़ा टारगेट दिया था. ब्रोकरेज ने इस शेयर पर 2,500 रुपये का टारगेट दिया था. ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, कोटक महिंद्रा बैंक को अपने खुदरा असुरक्षित लोन खंडों में तनाव, आईटी नियंत्रण/प्रणालियों में खामियों के कारण 10 महीने के प्रतिबंध और कई वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारियों के इस्तीफे जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि अब ये बैंक मिड कैटेगरी में मार्केट हिस्‍सेदारी बढ़ा रहा है. 

(नोट- यहां बताया गया टारगेट ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. aajtak.in इसकी जिम्‍मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement