scorecardresearch
 

इस बैंक के कर्मचारियों की होली, CEO ने दे दिया 4 करोड़ रुपये का गिफ्ट

बैंक के 5 कर्मचारियों को अपना-अपना घर खरीदने में मदद करने के लिए ये शेयर गिफ्ट किए गए. गिफ्ट किए गए 9 लाख शेयरों की वैल्यू करीब 4 करोड़ रुपये है. बैंक ने खुद इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
बैंक के सीईओ से मिला गिफ्ट
बैंक के सीईओ से मिला गिफ्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले भी शेयर गिफ्ट कर चुके हैं बैंक के सीईओ
  • कर्मचारियों को घर खरीदने में मदद के लिए गिफ्ट

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) के कुछ कर्मचारियों को अभी ही होली का गिफ्ट मिल चुका है. बैंक के एमडी एवं सीईओ वी वैद्यनाथन (V Vaidyanathan) ने 5 लोगों को बैंक के 9 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं, जिनकी वैल्यू करीब 4 करोड़ रुपये है. यह गिफ्ट पांचों को घर खरीदने में मदद करने के लिए दिया गया है.

निजी क्षेत्र के बैंक ने बीएसई (BSE) को इसकी जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि उसके एमडी ने ये शेयर अपनी पर्सनल कैपेसिटी से दिए हैं. जिन 5 लोगों को गिफ्ट मिला है, उनमें वैद्यनाथन का ट्रेनर, ड्राइवर और हाउस हेल्प शामिल है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ वी वैद्यनाथन इससे पहले भी कुछ लोगों को बैंक के शेयर गिफ्ट में दे चुके हैं.

बैंक ने बताया कि वैद्यनाथन ने पांचों लोगों को ये शेयर 21 फरवरी को गिफ्ट किए. इनमें से 3 लाख शेयर ट्रेनर रमेश राजू को, 2-2 लाख शेयर हाउसहेल्प प्रांजल नरवेकर और ड्राइवर अलगरसामी सी मुन्नपर को व 1-1 लाख शेयर ऑफिस सपोर्ट स्टाफ दीपक पथारे और हाउसहेल्प संतोष जोगाले को दिए गए. सोमवार को बीएसई पर बैंक के शेयर की वैल्यू 43.90 रुपये थी. इस तरह गिफ्ट किए गए सारे शेयरों की वैल्यू 3.95 करोड़ रुपये से कुछ अधिक हो जाती है.

Advertisement

बैंक ने ये भी बताया कि सोशल एक्टिविटीज को सपोर्ट करने के लिए रुक्मणि सोशल वेलफेयर ट्रस्ट (Rukmini Social Welfare Trust) ने 2 लाख इक्विटी शेयरों को डिस्पोज किया है. इस तरह गिफ्ट और सोशल एक्टिविटीज को मिलाकर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कुल 11 लाख शेयर डिस्पोज किए गए. बैंक ने कहा कि इन ट्रांजेक्शंस से वैद्यनाथन को डाइरेक्ट या इनडाइरेक्ट किसी तरह का फायदा नहीं हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement