scorecardresearch
 

Gold-Silver Rates Today: दशहरा से पहले सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी उछाल, जानें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Prices Updates: सोने-चांदी खरीदने से पहले सर्राफा बाजार में प्योरिटी के हिसाब से रेट जानना जरूरी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज, 3 अक्टूबर की सुबह सोना-चांदी दोनों ही महंगे हो गए हैं. 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोना का दाम 50391 रुपये पहुंच गया है. जबकि, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत 57268 रुपये तक जा पहुंची है.

Advertisement
X
Gold-Silver Rates Today (Representational Image)
Gold-Silver Rates Today (Representational Image)

Gold-Silver Rates: त्योहारी सीजन में सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. दशहरा से ठीक पहले भारतीय सर्राफा बाजार में आज (सोमवार) सुबह के वक्त सोना-चांदी के भाव में तेजी देखी गई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज, 3 अक्टूबर की सुबह सोने और चांदी दोनों के ही दाम बढ़ गए हैं. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना बढ़त के साथ 50391 रुपये तक आ गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव बढ़कर 57268 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, सोमवार सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 50189 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 46158 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 37793 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 29479 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 57268 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव? 
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 89 रुपये महंगा हो गया है, 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 88 रुपये बढ़ गए हैं. 916 प्योरिटी वाला सोना 81 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 66 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 52 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 930 रुपये महंगी हो गई है. 

Advertisement

जानिए सोने-चांदी का भाव

  शुद्धता सोमवार सुबह के दाम सोमवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 50391 50387
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 50189 50185
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 46158 46155
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 37793 37790
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 29479 29476
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 57268 57317

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान 
ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. ज्वेलरी पर हॉलमार्क लगाना अनिवार्य है. 24 कैरेट का सोना प्योर सोना होता है. उसपर 999 अंक दर्ज होगा. हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वेलरी नहीं बनती है. 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा. 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा. 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. 14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Advertisement

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement