scorecardresearch
 

तेजस्वी के घर 100 खटियों का इंतजाम, चाय-नाश्ता भी मंगाया गया, 12 फरवरी तक यहीं अड्डा जमाएंगे RJD MLA

बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी सभी अपने विधायकों पर नजर बनाए हुए हैं. आरजेडी के सभी विधायक पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर रूके हुए हैं. इन सभी विधायकों के लिए यहां खास इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी आवास पर बीती रात आरजेडी विधायकों की तस्वीर
तेजस्वी आवास पर बीती रात आरजेडी विधायकों की तस्वीर

बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. जहां एक तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के सभी विधायकों को अपने आवास पर ठहराया हुआ है तो वहीं बीजेपी अपने विधायकों को बोथगया में ट्रेनिंग दे रही है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 5 विधायक मंत्री श्रवण कुमार के घर पर आयोजित लंच में नहीं पहुंचे, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

विधायकों के लिए 100 खटियों का इंतजाम

आरजेडी विधायकों ने रात को तेजस्वी यादव के आवास पर रात गुजारी और उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. ये सभी विधायक तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग आवास पर रूके हुए हैं. शाम को जहां पहले विधायकों का सामान उन तक पहुंचाया गया और फिर उनके लिए डिनर का विशेष प्रबंध किया गया. इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. सुबह में विधायकों को चाय दी गई और अब नाश्ते–खाने का इंतजाम हो रहा है. विधायकों की संख्या ज्यादा होने की वजह उनके लिए सौ से अधिक खटियों का इंतजाम किया गया.

यह भी पढ़ें: JDU के लंच में नहीं पहुंचे 5 MLA, विपक्षी विधायक ने कहा- खेल दिखाएंगे मांझी, विश्वास मत से पहले बिहार में होगा 'खेला'!

जेडीयू ने जारी किया व्हिप
इस बीच जेडीयू ने एनडीएकी नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के दौरान सोमवार को पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है. जदयू के मुख्य सचेतक और राज्य सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों की सदस्यता चले जाएगी. कुमार ही वो मंत्री हैं जिन्होंने जेडीयू विधायकों के लिए अपने आवास पर लंच रखा था जिसमें पांच विधायक नहीं पहुंचे, जिसके बाद तमाम तरह की अटकलें लगने लगी.

Advertisement

इस पर श्रवण कुमार ने कहा, ‘हमारे कुछ विधायक खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं आ सके. उन्होंने मुझे अपनी समस्या बताई है. उनमें से कुछ के कल आने की संभावना है जब मेरे मंत्रिमंडल सहयोगी संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर विधायक दल की बैठक होगी। इसके अलावा, सोमवार को बजट सत्र शुरू होने पर सभी सदन में होंगे.'

यह भी पढ़ें: बिहार में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के जरिए खेला करने की तैयारी में RJD? फंसा दिया है 14 दिन के नोटिस पर पेच

उन्होंने इन कयासों को भी खारिज कर दिया कि पार्टी के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर के भोज के समय बहुत कम विधायकों को उपस्थित देखकर नाराज हो गए थे और गुस्से में मंत्री के आवास से चले गए थे.

आपको बता दें कि बिहारकी 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए के विधायकों की संख्या 128 है जिनकी संख्या बहुमत के आंकड़े से 6 अधिक है. वहीं विपक्षी महागठबंधन के पास 114 सदस्य हैं। महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, भाकपा (माले), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) शामिल हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement