scorecardresearch
 

राम ध्वजा की बिक्री से गदगद मुस्लिम दुकानदार, बोला- 22 जनवरी को मनाएंगे दिवाली 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम ध्वजा की काफी बिक्री हो रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर के मोहमद मंजूर आलम रामलला और महाबीर पताका की अचानक बिक्री बढ़ने से काफी खुश नजर आ रहे हैं. वह बताते हैं कि खुद ही पताका बनाकर बेचते रहे हैं. मगर, इन दिनों इनकी बिक्री में काफी तेजी आई है. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में हर्षोल्लास है. 

Advertisement
X
मंसूर ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से काफी बिक्री हो रही है, दिवाली मनाएंगे.
मंसूर ने कहा कि प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से काफी बिक्री हो रही है, दिवाली मनाएंगे.

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर का माहौल भक्तिमय होने लगा है. वहीं, इस खास अवसर पर शहर के बाजार में राम पताका की मांग बढ़ गई है. राम दरबार के झंडों और पताकों से पूरा बाजार पट गया है. ऐसे में मुजफ्फरपुर के रामलला का पताका बेचने वाले मोहम्मद मंजूर आलम काफी खुश हैं. 

वैसे तो मोहम्मद मंजूर आलम कई साल से हनुमान पताका और राम दरबार की पताका को बेचते आ रहे हैं. मगर, इस समय अचानक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पताका की बिक्री काफी बढ़ गई है. लिहाजा, इसका असर उनकी कमाई पर भी सीधा दिख रहा है. राम दरबार और महाबीर की पताका खरीदने वाले ग्राहक भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. 

प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से हो रही काफी बिक्री- मंसूर आलम

मंजूर आलम ने बताया कि राम दरबार और महाबीर की पताका की बिक्री काफी हो रही है. हम इसे खुद बनाकर बेचते हैं. प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से काफी बिक्री हो रही है, दिवाली मनाएंगे. बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को दिवाली की तरह मनाने के लिए ग्राहक पताका खरीद रहे हैं. 

Advertisement

ग्राहकों ने कहा- अपने घर और आस-पड़ोस में लगाएंगे ध्वजा

वहीं, राम दरबार और पताका खरीदने आए ग्राहक विक्रम सिंह ने बताया कि इस बार 22 जनवरी को ही हमारी दीपावली होने जा रही है. सदियों का सपना पूरा हो रहा है. वहीं, ग्राहक माधुरी ने बताया कि अपने घर पर तो पताका लगाएंगे ही, आस-पड़ोस के घर पर भी इसे लगाने के लिए खरीद रहे हैं. राम दरबार का पताका खरीद रहे नवनीत ने बताया कि काफी खुशी महसूस हो रही है. घर पर लगाने के लिए यहां पताका खरीदने आया हूं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement