scorecardresearch
 

‘मैं बहुत बड़ा चोर हूं...’ पैसे लेकर भागा था ड्राइवर, गाड़ी मालिक ने तख्ती पहनाकर शहर में घुमाया

मुजफ्फरपुर में एक गाड़ी मालिक द्वारा अपने ड्राइवर की पिटाई कर गले में तख्ती बांध सड़क पर घुमाते वीडियो काफी वायरल हुआ है. दरअसल, ड्राइवर अपने मालिक के कुछ पैसे लेकर भागा था जिसकी सजा के तौर पर ऐसा किया गया.

Advertisement
X
पैसे लेकर भागा था ड्राइवर, गाड़ी मालिक ने तख्ती पहनाकर शहर में घुमाया
पैसे लेकर भागा था ड्राइवर, गाड़ी मालिक ने तख्ती पहनाकर शहर में घुमाया

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दबंग गाड़ी मालिक द्वारा अपने ड्राइवर की पिटाई कर गले में तख्ती बांध सड़क पर घुमाते वीडियो काफी वायरल हुआ है. गाड़ी मालिक भूसा खरीद बिक्री का काम करता है. भूसे का पैसा लेकर फरार ड्राइवर को उसने दिल्ली से पकड़ा तो सजा देने का फैसला किया. 

पहले उसने ड्राइवर का जमकर पिटाई की, फिर जूतों की माला पहनाई और गले में एक तख्ती बांध दी जिसपर लिखा था- 'मैं बहुत बड़ा चोर हूं.'
 
वायरल वीडियो मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली खादी भंडार चौक समीप का है. थाने से महज 500 मीटर दूर मिठनपुरा के कन्हौली खादी भंडार चौक के पास एक युवक के गले मे तख्ती लगाकर खड़ा कराया गया. रास्ते से गुजरने वाले राहगीर रुककर युवक को देखते और आगे बढ़ जाते, किसी ने उस युवक की इस स्थिति पर सवाल नहीं उठाया.

पीड़ित युवक ने बताया कि मैं स्थानीय संतोष कुमार गुप्ता का गाड़ी चलाता हूं. मैंने गाड़ी मालिक का पैसा खर्च कर दिया और वापस नहीं कर पाने की वजह से दिल्ली चला गया. वायरल वीडियो में दबंग मालिक के क्लीनर ने बताया कि इसने मालिक से पचास हजार और मुझसे पांच हजार लिए थे. सराय कांटा पर गाड़ी खड़ी कर मुझसे बोला कि तुम दस मिनट रुको हम आते हैं, लेकिन पैसा लेकर दिल्ली भाग गया. किसी ने पूछा कि इसे पुलिस को क्यों नहीं देते? तो जवाब में क्लीनर ने कहा कि पहले समाज देख लेगा तब पुलिस को देंगे.

Advertisement

पूरे मामले पर मालिक संतोष गुप्ता ने बताया कि हीरा मेरे गाड़ी का ड्राइवर है ,विशाल गाड़ी का क्लीनर है. हम भूसा खरीद बिक्री का काम करते हैं जिसका पैसा ड्राइवर अक्सर ही लेकर आता रहता था. लेकिन कुछ दिन पहले वह सिवान से भूसा लेकर चला और सराय में भूसा बेचकर पैसा अपने पास रख लिया. क्लीनर से बोला कि तुम रुको हम आते हैं, शाम 7 बजे तक जब ड्राइवर वापस नहीं लौटा तो हमने क्लीनर को एक सौ रुपया भेजा और क्लीनर वापस आया . कुछ दिनों पहले ड्राइवर ने खुद एक फोन कर दिल्ली में होने की सूचना दी तब इसे पकड़ा गया. इधर, इस मामले पर जब नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है ,पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement