अप्रैल में शुरु हुई गर्मी की तेजी कुछ मंद पड़ी है...लेकिन अब एक बार फिर से इसके वही तेवर देखने को मिल सकते हैं...चार दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से गर्मी अपना रंग दिखाने वाली है, लेकिन एकदम से नहीं, बल्कि धीरे-धीरे...एक-दो दिनों में गर्मी फिर से परवान चढ़ेगी और पसीने छूट सकते हैं. देखें...