इस्लाम कुबूल करेंगी पाकिस्तान पहुंची अंजू? खुद बताया आगे का प्लान

गैर कानूनी तरीके से सरहद लांघकर भारत आई सीमा हैदर की खबरों के बीच प्रेमी के लिए पाकिस्तान पहुंची राजस्थान की अंजू चर्चा का विषय बन गई है. अंजू ने कहा है कि वे अपने प्रेमी नसरुल्लाह से शादी के लिए इस्लाम कुबूल नहीं करेंगी.

Advertisement
फोटो- अंजू फोटो- अंजू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

प्यार के लिए सारी सीमाएं लांघकर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की खबरों के बीच पाकिस्तान पहुंचकर चर्चा का विषय बनी अंजू ने साफ कर दिया है कि वे इस्लाम कबूल नहीं करेंगी. दरअसल, राजस्थान की रहने वाली अंजू अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा पहुंची है. अंजू की नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई थी. 

Advertisement

पाकिस्तान पहुंची अंजू की नसरुल्लाह से शादी और इस्लाम कबूल करने को लेकर कई अफवाहें जोरों पर थीं, जिन्हें लेकर अब अंजू ने अंग्रेजी न्यूज चैनल बीबीसी से बात करते हुए अपना पक्ष साफ किया है. अंजू का कहना है कि वह प्रेमी नसरुल्लाह से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन नहीं करेंगे. यानी अंजू निकाह करने के लिए इस्लाम कबूल नहीं करेंगी. 

अंजू का कहना है कि नसरुल्लाह की ओर से उन पर शादी के लिए इस्लाम कुबूल करने का कोई दबाव नहीं बनाया जा रहा है. ना ही वे खुद शादी के लिए धर्म बदलने के हक में हैं. 

सगाई पर क्या बोली अंजू

अंजू ने बीबीसी से बताया कि वह साल 2020 से ही नसरुल्लाह से बात करती थी. दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. अंजू ने कहा कि पाकिस्तान में अच्छा लग रहा है. पाकिस्तान के लोग भी बड़े अच्छे हैं. अंजू ने आगे कहा कि पाकिस्तान जाने से पहले पति को भी इस बात की जानकारी नहीं दी थी. अगर बताती तो वे मना करते. हालांकि, पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू ने पति को सब बता दिया. 

Advertisement

सगाई को लेकर अंजू ने कहा कि वे सब कुछ देख सुनकर ही कोई फैसला करेंगी. वे एक महीने के वीजा पर पाकिस्तान पहुंची हैं. अंजू ने आगे कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत वापस लौटने से पहले भी सगाई हो सकती है. 

सगाई के बाद भारत जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. अंजू ने आगे कहा कि नसरुल्ला से उनका रिश्ता काफी अच्छा है. घरवाले भी काफी अच्छे हैं. सभी लोग प्यार से बात करती हैं. किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है. सभी को मेरी शादी और दो बच्चों की जानकारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement