Sonam Raghuwanshi Update: 'मेघालय में लूटने की कोशिश, गहने छीने गए और बेहोश हुई...', साहिल यादव ने बताया सोनम का किस्सा

Sonam Raghuwanshi Meghalaya Couple Missing: मेघालय में अपने पति की हत्या के बाद लापता हुई सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली. उसने खुद को अगवा और लूटे जाने का दावा किया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. मेघालय पुलिस का आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी और तीन शूटरों को सुपारी दी थी. वहीं सोनम के पिता ने सभी आरोपों को झूठा बताया है और सीबीआई जांच की मांग की है.

Advertisement
ढाबा मालिक ने दावा किया कि महिला सोमवार रात एक बजे मदद के लिए उसके पास आई थी. ढाबा मालिक ने दावा किया कि महिला सोमवार रात एक बजे मदद के लिए उसके पास आई थी.

aajtak.in

  • गाजीपुर,
  • 09 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

Sonam Raghuwanshi Latest News: मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में अपने पति राजा रघुवंशी की मौत के बाद लापता हुई उसकी पत्नी सोनम आखिरकार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर मिली. यह घटना 23 मई के बाद की बताई जा रही है, जब सोनम अचानक गायब हो गई थी. सोमवार की सुबह इस हाई प्रोफाइल मामले में तब पहली बड़ी सफलता मिली, जब सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची और वहां के मालिक साहिल यादव से मदद मांगी.

Advertisement

'गहने छीने गए और बेहोश हो गई'
साहिल यादव ने मीडिया को बताया कि सोनम ने कहा कि मेघालय में उसे लूटने की कोशिश की गई, जिसमें उसके गहने छीने गए और वह बेहोश हो गई. जब होश आया तो खुद को इस ढाबे पर पाया. उसने वहां मौजूद कुछ ग्राहकों से मदद मांगी, लेकिन सभी ने मना कर दिया. इसके बाद वह साहिल के पास आई और उसका फोन मांगा.

फोन मिलते ही सोनम ने अपने भाई गोविंद को कॉल किया और फूट-फूट कर रो पड़ी. गोविंद ने साहिल से पुलिस को सूचना देने को कहा और बताया कि वह 'शिलांग केस' वाली लड़की है. इसके बाद स्थानीय पुलिस को बुलाया गया और सोनम को हिरासत में ले लिया गया.

साहिल यादव ने बताया कि सोनम करीब दो घंटे तक उसके चाय के स्टॉल पर बैठी रही. हालांकि, उसकी हालत देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वह कई दिनों से लापता है या बहुत ज्यादा तकलीफ में है.

Advertisement

मेघालय पुलिस का अलग दावा
उधर, मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस के अनुसार, सोनम ने तीन शूटर किराए पर लिए थे, जिनमें से तीन को यूपी से और एक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. सोनम इस समय यूपी पुलिस की हिरासत में है और जल्द ही मेघालय पुलिस को सौंप दी जाएगी.

हालांकि, सोनम के पिता देवी सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी निर्दोष है. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और कहा कि शादी दोनों परिवारों की रज़ामंदी से हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement