'एलियन की वजह से ईरान और इजरायल में हो रही लड़ाई,' महिला का अजीबोगरीब दावा

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक महिला का दावा है कि वह एलियंस से बात कर सकती हैं और उनका मानना है कि एलियन की वजह से ही ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष शुरू हुआ है और वह इसे खत्म करने पृथ्वी पर आ रहे हैं.

Advertisement
इजरायल और ईरान की लड़ाई को लेकर एलियन ने भेजा संदेश (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर) इजरायल और ईरान की लड़ाई को लेकर एलियन ने भेजा संदेश (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

इजरायल ने 13 जून को ईरान पर हवाई हमला किया था. इसमें ईरानी परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है. दोनों तरफ से एक दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से हमले हो रहे हैं. इससे यह आशंका बढ़ गई है कि इससे तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता है. इस बीच एक महिला ने अजीबोगरीब दावा किया है. उसका कहना है कि एलियन पृथ्वी के नजदीक आ रहे हैं, इसलिए लोगों की मनोदशा बदल रही है और यही वजह है कि ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई भी शुरू हो गई है. अब एलियन हमारी मदद करने आ रहे हैं. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक,  सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एमिली ईटन नाम की एक महिला ने अपने टिकटॉक वीडियो में दावा किया है कि एलियन पृथ्वी के नजदीक आ रहे हैं, इसी वजह से इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष हो रहा है. वह खुद को "इंटर-डायमेंशनल कम्युनिकेटर" होने का दावा करती है. इस महिला का कहना है कि वह " एलियंस और फरिश्तों" से बात कर सकती है और उसने मानवता के लिए हाल ही में एक संदेश लिखा है.

पृथ्वी पर जल्द आएंगे एलियन
ईटन ने बताया कि एलियंस को अभी भी उम्मीद है कि हम इस महीने आकाश में उनके'मदरशिप' देख पाएंगे. एमिली ने कहा कि संदेश हमेशा की तरह टेलीपैथिक रूप से भेजा गया था, जिसे वह अपने आईपैड का उपयोग करके शब्दों में बदलने में सक्षम थी. एमिली अपने वीडियो में एलियन  के संदेश को पढ़ती हैं- हम अभी आपके ग्रह के चारों ओर हो रही घटनाओं को देख रहे हैं.हम देखते हैं कि आपका मीडिया जो कहा जाता है उसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है और जो कहा जाता है उसे नहीं बताता. हम देखते हैं कि इनमें से कुछ घटनाएं उतनी बुरी नहीं हैं जितना आपका मीडिया आपको विश्वास दिलाना चाहता है.

Advertisement

एलियन के पृथ्वी के नजदीक आने से शुरू हुई है लड़ाई
वहीं अन्य घटनाएं उतनी ही बुरी या बदतर होती हैं जितनी वे दिखती हैं. फिर एमिली  एलियन का संदेश पढ़ते हुए पृथ्वी के भारीपन का जिक्र करती हैं, जो बदलने वाला है. एमिली का दावा है कि पृथ्वी की देखभाल करने वाले एलियन के अनुसार, हम पृथ्वी के घनत्व में परिवर्तन महसूस कर रहे हैं क्योंकि वे हमारे करीब आ रहे हैं - और शायद इसी वजह से ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई शुरू हुई है. क्योंकि विरोधी ताकतों के प्रतिरोध महसूस हो रहा है और वे एक दूसरे से भयभीत हो रहे हैं.

दुनियाभर में दिखेगा बदलाव
एमिली आगे कहती हैं कि आने वाले समय में दुनियाभर के लोगों को ऊर्जा का भारीपन महसूस होने की संभावना है. यह लोगों के लिए थकान, वित्तीय तनाव और उदासीनता के रूप में प्रकट हो सकता है. वह आगे कहती हैं कि दुनिया में  मानव द्वारा निर्मित एक बुराई है जो बहुत लंबे समय से नियंत्रण में है. वह बुराई जिस नेतृत्व के नियंत्रण में है वो खो चुकी है.  उसकी हताशा एक बच्चे के गुस्से के समान है. इन सब चीजों को ठीक करने एलियन आ रहे हैं. 

इस महिला का ये अजीबोगरीब दावा और वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. क्योंकि उसने ईरान और इजरायल के बीच जो हालात बने हैं उसके लिए एलियन को जिम्मेदार बताया है, क्योंकि वो पृथ्वी के नजदीक आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement