इस साल होंगी ये 7 बड़ी घटनाएं? 'जिंदा नास्त्रेदमस' ने 2024 के लिए कीं फाइनल भविष्यवाणी

Living Nostradamus Predictions: एथोस के किए कई दावे सच भी हुए हैं. एथोस ने कहा है कि अगर तेजी से कार्रवाई नहीं की गई, तो दुनिया में ये बड़ी घटनाएं हो सकती हैं.

Advertisement
जिंदा नास्त्रेदमस ने कीं इस साल के लिए भविष्यवाणी (तस्वीर- AFP, Getty Images, Instagram) जिंदा नास्त्रेदमस ने कीं इस साल के लिए भविष्यवाणी (तस्वीर- AFP, Getty Images, Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

भविष्य बताने का दावा करने वाले एक शख्स ने साल 2024 के लिए अपनी फाइनल भविष्यवाणी की है. उन्होंने ऐसी सात घटनाओं के बारे में बताया है, जो इस साल हो सकती हैं. इस शख्स का नाम एथोस सैलोमे (Athos Salomé) है. वह ब्राजील में रहते हैं. अपनी भविष्यवाणियों को लेकर उन्हें 'जीवित नास्त्रेदमस' भी कहा जाता है. एथोस के किए कई दावे सच भी हुए हैं. इसमें बीते साल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत से लेकर एलन मस्क के ट्विटर को एक्स करना तक शामिल हैं. एथोस ने कहा है कि अगर तेजी से कार्रवाई नहीं की गई, तो दुनिया में ये बड़ी घटनाएं हो सकती हैं.

Advertisement

तीसरे विश्व का खतरा- दक्षिण चीन सागर में बढ़ेंगी चिंताएं

एथोस सैलोमे ने कहा कि 2024 में दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ सकता है. इससे वैश्विक संकट पैदा होने का खतरा है. उन्होंने कहा कि 2024 की तिमाही में अमेरिका, चीन और रूस के बीच टकराव हो सकता है. NATO और CSTO भी इस टकराव में शामिल हो सकते हैं. यही मुद्दा बाद में वैश्विक संघर्ष में बदल सकता है.

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती तनातनी

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी यूरोप में यूक्रेन को लेकर एथोस ने कहा है कि यहां 2024 के मध्य में सीमा झड़पों में वृद्धि हो सकती है. अगर यूरोपीय संघ के देश और अमेरिका हस्तक्षेप करने का निर्णय लेते हैं, तो तनाव और बढ़ सकता है.  

मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया में संघर्ष

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि आंतरिक कलह के कारण मध्य पूर्व अस्थिर बना हुआ है. अफ्रीका में लीबिया, सूडान और नाइजीरिया जैसे देशों के बीच प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच को लेकर प्रतिस्पर्धा के कारण संघर्ष हो सकता है. एशिया की बात करें तो भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ-साथ कोरियाई प्रायद्वीप में भी चिंता हो सकती है.

जलवायु परिवर्तन: आशा की किरण

उन्होंने 2024 में जलवायु के संबंध में आशा की उम्मीद जताई है. एथोस ने कहा कि युवा इस मामले में काफी ध्यान देंगे.  

अर्थव्यवस्था और टेक्नोलॉजी: ट्रायल और ट्रांसफोर्मेशन

एथोस सैलोमे ने कहा कि टेक्नोलॉजी के अधिक विकसित होने के कारण 2024 में बुनियादी आय पर वैश्विक चर्चा हो सकती है. उन्होंने ऐसी नई करंसी को लेकर भी उम्मीद जगाई, जो महत्वपूर्ण वैश्विक महत्व बनेगी.

इन पर होगा ध्यान: भारत, अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और अमेरिका

एथोस ने 2024 तक प्रगति की उम्मीद के साथ भारत को 'टाइगर' बताया है. अफ्रीका में फिनटेक और तकनीकी क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ सकती है. फिलीपींस, वियतनाम और चीन जैसे एशियाई देशों को प्रभावित करने वाले तूफानों में तीव्रता की भविष्यवाणी की. इस बीच अमेरिका में क्षेत्रीय स्तर पर कैलिफोर्निया, ओरेगन और वाशिंगटन में जंगलों में विनाशकारी आग फैल सकती है.

हेल्थ के क्षेत्र में संकट: तैयार रहने की जरूरत 

Advertisement

2024 को लेकर एथोस ने कहा कि इस साल स्वास्थ्य संकटों के लिए तैयार रहना जरूरी है. अस्पतालों को तैयारी करनी चाहिए और और बेहतर निगरानी प्रणालियों पर ध्यान देने के साथ हमें यह स्वीकार करना होगा कि आने वाले वर्षों में बीमारियां और महामारी आ सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement