एयर होस्टेस का चुपके से बनाया वीडियो... सोशल मीडिया पर लगी फटकार, तो खोला राज

फ्लाइट में एयर होस्टेस का चुपके से बनाया हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करने वाले शख्स पर लोग काफी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. आखिर में उसने एक ऐसा राज खोला, जिससे सारे यूजर्स चुप हो गए.

Advertisement
फ्लाइट एटेंडेंट का बनाया वीडियो (सोशल मीडिया ग्रैब) फ्लाइट एटेंडेंट का बनाया वीडियो (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा चलता रहता है, जिससे बड़े बवाल खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ एक शख्स के वीडियो पोस्ट करने से शुरू हुआ. बात हद से आगे बढ़ती, इससे पहले ही उसने कुछ ऐसा राज खोला, जो चौंकाने वाला था. 

दरअसल, एक शख्स ने विमान में यात्रा करते समय एक फ्लाइट अटेंडेंट का चुपके से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इस पोस्ट में उसने पूछा कि क्या कोई उसकी इंस्टाग्राम आईडी जानता है. इसके बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गईं.

Advertisement

वीडियो ने शख्स को मुश्किल में डाला
वायरल वीडियो ने शख्स को तब मुश्किल में डाल दिया जब लोगों ने उसे फ्लाइट अटेंडेंट का चुपके  से वीडियो बनाने के लिए फटकार लगानी शुरू कर दी. वीडियो में वह अपने बगल में खड़ी फ्लाइट क्रू को चुपके से रिकॉर्ड कर रहा था.

वीडियो के कैप्शन में एयरहोस्टेस का मांग रहा था इंस्टा आईडी 
इंस्टाग्राम यूजर @sampansingh07 ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है- 'किसी को इनका इंस्टा आईडी पता है क्या?' फुटेज एक टेक्स्ट लिखा होता है. इसमें उसने लिखा है कि से  'क्यूट लग रही है, सोच रहा हूं उसका नंबर मांग लूं.'  इसके बाद वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को दिखाया जाता है.

लोगों ने पुलिस में शिकायत की दी धमकी
इससे बाद वीडियो पोस्ट करने वाले को  बिना किसी की सहमति के किसी की रिकॉर्डिंग करने के लिए फटकार लगाई जाने लगी. कुछ यूजर्स ने इसे  "घिनौना" करार दिया. इस तरह के जब कई सारे कमेंट उसके पोस्ट पर आने लगे. कुछ लोगों ने तो पुलिस से शिकायत कर तुरंत इसे गिरफ्तार करवाने तक की बातें कर रहे थें.  तब इंस्टाग्राम हैंडल @sampansingh07 ने इस वीडियो का राज खोला. 

Advertisement

तब जाकर शख्स ने खोला राज
उसने बताया कि वीडियो में जो फ्लाइट अटेंडेंट दिखाई दे रही हैं. वह उनकी लंबे समय से गर्लफ्रेंड हैं. इसके बाद यूजर ने लिखा कि इस कमेंट के बाद रील्स पर किसी भी टिप्पणी का जवाब नहीं दूंगा, क्योंकि मैं थक गया हूं.

मैंने कमेंट बॉक्स में लिख दिया है कि वीडियो में दिख रही लड़की मेरी GF है और हम पिछले 8 सालों से डेटिंग कर रहे हैं. इसलिए इस कहानी का मोरल यही है कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी आप देखते हैं, उस पर भरोसा न करें.

सोशल मीडिया ने कैसे प्रतिक्रिया दी?
इस सच्चाई के खुलासे से पहले, सोशल मीडिया यूजर्स तो यहां तक प्रतिक्रिया दे रहे थे कि फ्लाइट क्रू को उस शख्स के खिलाफ मुकदमा दायर कर देनी चाहिए. एक व्यक्ति ने लिखा, उसकी अनुमति के बिना उसका वीडियो न बनाएं. एक अन्य ने कहा, पुलिस को टैग करें, उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement