पोप फ्रांसिस के निधन से पहले रो रही थी वर्जिन मैरी की मूर्ति? वीडियो हो रहा वायरल

Pope Francis Death: कुछ लोगों का दावा है कि उन्होंने पोप फ्रांसिस I के निधन से कुछ दिन पहले ही वर्जन मैरी की मूर्ति को रोते हुए देखा था.

Advertisement
पोप फ्रांसिस I के निधन से कुछ दिन पहले ही वर्जन मैरी की मूर्ति को रोते हुए देखा गया था. पोप फ्रांसिस I के निधन से कुछ दिन पहले ही वर्जन मैरी की मूर्ति को रोते हुए देखा गया था.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

पोप फ्रांसिस अब दुनिया में नहीं रहे. पूरी दुनिया में शोक की लहर है. इसी बीच, एक दावा किया जा रहा है कि पोप फ्रांसिस के निधन से कुछ दिन पहले वर्जिन मैरी की मूर्ति में चमत्कार देखने को मिला था. कुछ कैथोलिक लोगों का दावा है कि उन्होंने ईस्टर पूजा के दौरान वर्जिन मैरी की एक मूर्ति को रोते हुए देखा था. ये मामला कोलंबिया के अगुआस क्लारस शहर का है. 

Advertisement

वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों का दावा है कि Sermon of the Seven Words के दौरान सेंट जॉन यूडेस पैरिश में ये चमत्कार हुआ था. इस प्रेयर के दौरान ही वहां लगी वर्जिन मैरी की मूर्ति की आंखों से आंसू निकल रहे थे.

वीडियो हो रहा है वायरल

इसके बाद एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो मूर्ति दिख रही है और लोगों का कहना है कि इस मूर्ति की आंखों से ही आंसू निकल रहे थे. दावों के अनुसार, यह घटना ईस्टर सोमवार को सुबह 7.30 बजे पोप की मृत्यु की पुष्टि होने से कुछ दिन पहले हुई थी.

कथित घटना को वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स अलग अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है है कि यह एक संकेत है कि भगवान को मानवीय बुराई पसंद नहीं है और इसलिए हमारी मदर चुपचाप रोती हैं. एक यूजर ने कहा कि ये एक चमत्कार है, कितना सुंदर है.

Advertisement

'वास्तव मे रो रही हैं'

एक यूजर ने कहा कि ये वास्तव में रो रही हैं, जबकि एक यूजर ने लिखा, इन्हें दुखों का दर्द महसूस होता है, इसलिए वह रोती हैं. हालांकि, इस कथित चमत्कार को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में वीडियो की पुष्टि भी नहीं की जा सकती है. ये खबर भी लोगों के दावों का आधार पर लिखी गई है. 

बता दें कि वेटिकन ने पुष्टि की है कि रोम के गेमेली अस्पताल में ब्रोंकाइटिस के इलाज के बाद अर्जेंटीना के पोप का निधन हो गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement