कभी लगा था बैन, अब टॉपलेस हुई ये स्टार मह‍िला ख‍िलाड़ी... जीत चुकी है वर्ल्ड लेवल के बड़े-बड़े ख‍िताब

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका ने विम्बलडन 2025 में तीसरी बार सेमीफाइनल में हार झेली, जिससे उन्हें टूर्नामेंट से “नफरत भरे रिश्ते” की भावना हो गई है. अमांडा अनीसिमोवा के खिलाफ हार के बाद, सबालेंका ने इंस्टाग्राम पर टॉपलेस फोटो साझा की, जिसमें वह ‘धूप में बिताए दिन’ का आनंद लेती दिखीं. तस्वीरों में उनका आत्मविश्वास और भावनात्मक आजादी साफ झलकती है.

Advertisement
वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका (Photo: Instagram/@arynasabalenka) वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका (Photo: Instagram/@arynasabalenka)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बेलारूसी बाला इस बार अपने खेल को लेकर नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और आकर्षक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए छा गई. सबालेंका ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह टॉपलेस नजर आ रही हैं. लेकिन यह तस्वीर केवल शरीर की नहीं, मन की एक अवस्था की झलक देती है- जहां एक हार के बाद खिलाड़ी खुद से संवाद करती है.

Advertisement

27 साल की सबालेंका तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन इस बार विम्बलडन 2025 में उनका अभियान सेमीफाइनल में आकर रुक गया.अमांडा अनीसिमोवा के हाथों उन्हें चौंकाने वाली हार मिली, जबकि अनीसिमोवा खुद फाइनल में इगा स्वियातेक से 6-0, 6-0 से बुरी तरह मात खा बैठीं.

सेमीफाइनल में लगातार तीसरी हार झेलने के बाद सबालेंका ने माना कि अब उनका विम्बलडन से रिश्ता 'नफरत भरा' हो गया है.उन्होंने कहा,'मैंने तीन सेमीफाइनल गंवाए हैं. इसके बाद मुझे (2022 में) खेलने से बैन किया गया. फिर मैं घायल हो गई. तो फिलहाल मेरा रिश्ता विम्बलडन से थोड़ा नफरत भरा है. लेकिन उम्मीद है एक दिन ये बदल जाएगा.'

...लेकिन इसी हार के बीच, सबालेंका ने खुद को फिर से खोजने का प्रयास किया- धूप में बिताए एक दिन के जरिए. 

इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में वह टॉपलेस हैं, लंबे खुले बालों में, धूप की रेखाएं उनके कंधों पर पड़ रही हैं. उनकी आंखों में एक खामोश आत्मविश्वास है, मानो हार से नहीं, खुद से जूझ रही हों.

Advertisement

टॉपलेस तस्वीर में उनके खुले सुनहरे बाल, धूप की हल्की परछाइयां और चेहरे पर एक गहराई लिये पाउट... ये सिर्फ एक फोटो नहीं, एक अहसास है.-  उनके गले में शेल वाला नेकलेस है, और तस्वीर indoor ली गई है, लेकिन उसमें सूरज की गर्मी और आत्मा की नमी दोनों दिखती है.

दरअसल, ये तस्वीर उस पल की हैं, जब एक खिलाड़ी मैदान की भीड़ से दूर अपने अकेलेपन में, खुद से संवाद कर रही होती है. उनके कंधों पर दिखती टैन लाइंस और अधखुला बदन किसी दिखावे की कामना नहीं करता, बल्कि यह उस थकान का बयान है जो एक टूटी उम्मीद के बाद भी मुस्कान में ढलने की कोशिश कर रही है.

यह कोई पहली बार नहीं है जब सबालेंका ने सोशल मीडिया पर अपनी सेंसुअल इमेज साझा की हो. वह पहले भी बिकिनी में कई तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उनकी तस्वीरों में एक अलग भावनात्मक गहराई है- शरीर की नहीं, मन की खुली परतें हैं.

इन सबके बीच सबालेंका ने हाल ही में एक पोस्ट में अपने बॉयफ्रेंड जॉर्जियॉस फ्रांगुलिस के साथ तस्वीर डाली और लिखा- "The sweetest summer".

अब सबालेंका फिर से रिदम में लौट रही हैं- US Open (24 अगस्त से) की तैयारियों के साथ. हार के बाद की यह शांति, यह सौंदर्य, और यह आत्म-स्वीकृति शायद उन्हें आने वाले टूर्नामेंट में नई ऊर्जा देगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement