WWE के Roman Reigns ने उड़ाया हॉलीवुड सुपरस्टार का मजाक! Video

Aquaman फिल्म DC सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें मुख्य किरदार Jason Momoa का है. Jason Momoa और Roman का लुक, कद-काठी एक जैसा है, यही वजह है कि दोनों की तुलना की जाती है. 

Advertisement
Roman Reigns,  Jason Momoa Roman Reigns, Jason Momoa

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

WWE के सुपरस्टार Roman Reigns की फैन फॉलोइंग टॉप पर है. वह लगातार फाइट पर फाइट जीत रहे हैं और उनके चाहने वाले अमेरिका से लेकर भारत तक में हैं. अब रोमन का एक नया वीडियो सामने आया है, जहां वह हॉलीवुड सुपरस्टार का मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं. 

दरअसल, फाइट के दौरान एक फैन ने रोमन से कहा कि वह एक्वामैन में शानदार थे. जिसके बाद Roman Reigns ने जवाब दिया कि अगर मैं होता तो फिल्म बहुत ज्यादा पैसे कमाती.

बता दें कि Aquaman फिल्म DC सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें मुख्य किरदार Jason Momoa का है. Jason Momoa और Roman का लुक, कद-काठी एक जैसा है, यही वजह है कि दोनों की तुलना की जाती है. 
 

Advertisement

Roman Reigns ने फिल्म को लेकर फैन को जो जवाब दिया, उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, अगर Aquaman  की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.148 बिलियन डॉलर की कमाई की थी. Roman Reigns खुद भी कुछ हॉलीवुड फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. 

बता दें कि Roman Reigns हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के कजिन हैं. ड्वेन हॉलीवुड से पहले द रॉक के नाम से WWE के बड़े स्टार रह चुके हैं. Roman Reigns ने हाल ही में अपने काउंसलर पॉल हेमन को जॉब से हटा दिया था, स्मैकडाउन के ताजा एपिसोड में पॉल ने संकेत दिए हैं कि वो WWE छोड़ देंगे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement