पलाश मुच्छल से शादी टली, हाथ से रिंग भी गायब! स्मृति मंधाना के नए VIDEO पर फैन्स ने उठाए सवाल

टीम इंड‍िया की स्टार ओपनर और वर्ल्ड चैम्प‍ियन स्मृति मंधाना शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं. उन्होंने एक टूथपेस्ट ब्रांड का प्रमोशनल वीडियो शेयर किया, लेकिन फैन्स की नजरें उनकी गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं.

Advertisement
स्मृति मंधाना ने कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार इंस्टा पोस्ट शेयर किया (Photo: Screengrab) स्मृति मंधाना ने कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी पोस्टपोन होने के बाद पहली बार इंस्टा पोस्ट शेयर किया (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं. उन्होंने एक टूथपेस्ट ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो के साथ 'सोशल मीडिया साइलेंस' की चुप्पी तोड़ी. जैसे ही यह वीडियो पोस्ट हुआ, फैन्स की निगाहें तुरंत एक चीज पर जाकर टिक गईं, दरअसल, स्मृत‍ि के हाथ से उनकी इंगेजमेंट रिंग गायब थी. 

Advertisement

वीडियो में स्मृति बेहद कैज़ुअल अंदाज में नजर आ रही हैं, लेकिन हाथ में रिंग न दिखने से फैन्स ने कमेंट सेक्शन में सवालों की बौछार कर दी. कुछ ने शूट के टाइमिंग पर सवाल उठाए, तो कुछ ने पूछा कि क्या यह वीडियो पुराना है. 

हाल ही में स्मृत‍ि की म्यूजि‍क कंपोजर पलाश मुच्छल संग शादी के टलने की खबरें भी सुर्खियों में थीं. ऐसे में इस नए प्रमोशनल वीडियो ने चर्चा और बढ़ा दी है. हालांकि, स्मृति या उनके परिवार की ओर से अब तक किसी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

वीडियो में ऐसा क्या है जो स्मृत‍ि ने शेयर किया 
सुपरस्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से ब्रेक खत्म किया और पलाश मुच्छल के साथ अपनी शादी आगे बढ़ने के बाद पहली बार पोस्ट किया. दरअसल, इस वीडियो में स्मृति एक पॉपुलर टूथपेस्ट ब्रांड प्रमोशन कर रही है, जिसमें उन्होंने ओरल हेल्थ के महत्व पर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की सलाह को याद कर रही है. 

Advertisement


इस दौरान कई फैन्स ने उनका ऑनलाइन वेलकम किया, वहीं कुछ फॉलोअर्स ने तुरंत नोटिस किया कि स्मृति ने वीडियो में अपनी सगाई की अंगूठी नहीं पहनी हुई थी. हालांकि इस बात की कोई पुष्ट‍ि नहीं हो सकी है कि यह ऐड उनकी सगाई से पहले फिल्माया गया था या बाद में ऐसा हुआ है. 

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी पहले 23 नवंबर 2025 को सांगली में होनी थी, इस तब अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया क्योंकि स्मृति के पिता को अचानक मेडिकल इमरजेंसी हो गई और उन्हें समारोह की सुबह अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके तुरंत बाद पलाश को भी अस्पताल में देखभाल की जरूरत पड़ी, ऐसा कहा जाता है कि ऐसा बहुत ज्यादा तनाव के कारण. इसके दोहरी मुश्किल को देखते हुए दोनों परिवारों ने शादी को रद्द करने पर सहमति जताई थी. 

पलाश मुच्छल-स्मृत‍ि मंधाना की शादी टलने के बाद क्या-क्या हुआ ?
शादी टलने की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर तरह–तरह की बातें फैलने लगीं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के सोशल मीडिया पैटर्न में बदलाव आया है. स्मृति ने अपनी शादी से जुड़े पोस्ट हटाए हैं, और कुछ टीममेट्स ने भी पलाश से जुड़े टैग या फॉलो हटाए हैं. इन सबके चलते सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि शायद पलाश ने धोखा दिया है. 

Advertisement

इसके बाद कथित चैट स्क्रीनशॉट भी वायरल होने लगे, जिनमें पलाश और किसी दूसरी लड़की की बातचीत होने का दावा किया गया. हालांकि, ना तो स्मृति और न ही पलाश ने किसी भी तरह के धोखे वाले आरोप की पुष्टि की है. 

इसी बीच स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने भी सोशल मीडिया पर फैल रही नई शादी की तारीख वाली अफवाहों को गलत बताया. उन्होंने साफ कहा कि नई डेट तय नहीं हुई है और शादी अभी सिर्फ पोस्टपोन है.  दोनों परिवारों ने लोगों से इस मुश्किल समय में थोड़ी प्राइवेसी और पॉजिटिविटी बनाए रखने की अपील की है. पलाश की बहन पलक ने भी माना कि इस पूरे मामले से परिवारों पर मेंटल प्रेशर बढ़ा है. 

इस सबके बीच स्मृति मंधाना को सपोर्ट करने के लिए उनकी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने एक प्यारा कदम उठाया. उन्होंने वुमेन्स बिग बैश लीग (WBBL) खेलने का प्लान रोककर भारत में ही रुकना चुना ताकि वह स्मृति के साथ रह सकें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement