शादी में नहीं पिलाई शराब तो दुल्हन के भाइयों पर किया हमला, लाठी- डंडों से पीटा

पन्ना में एक शादी के समारोह में मामूली बात को लेकर भयंकर बवाल का मामला सामने आया है. यहां शराब पिलाने से मना करने पर शराबी लोगों की जान तक कि परवाह नहीं की और मार पीट पर आ गए.

Advertisement
शादी में नहीं पिलाई शराब तो दुल्हन के भाइयों पर किया हमला, लाठी- डंडों से पीटा शादी में नहीं पिलाई शराब तो दुल्हन के भाइयों पर किया हमला, लाठी- डंडों से पीटा

दिलीप शर्मा (दीपक)

  • पन्ना,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

मध्यप्रदेश के पन्ना में एक शादी के समारोह में मामूली बात को लेकर भयंकर बवाल का मामला सामने आया है. यहां शराब पिलाने से मना करने पर शराबी लोगों की जान तक कि परवाह नहीं की और मार पीट पर आ गए.
 
मामला अबजायगढ़ थाना क्षेत्र के भापतपुर का है. यहां 3 से 4 लोगों ने मिलकर दो भाइयों पर लाठी-डंडो से हमला कर उन्हें लहूलोहान कर दिया. किसी तरह आस-पास के लोगों ने मामले को शांत करवाया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका उपचार जारी है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कुदरा झरकुआ निवासी दो भाई 25 साल के बृजेन्द्र अहिरवार और 18 साल के विकास अहिरवार अपनी बुआ की लड़की की लगुन में भापतपुर गये हुए थे. इसी दौरान मोहल्ले के ही 3 से 4 लोग आए और उनसे शराब पिलाने का कहने लगे. जब दोनों भाइयों ने माना किया तो कुछ देर बाद सभी लोग आए और एक राय होकर दोनों भाइयो पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया. घटना में दोनो भाईयों को सिर, हांथ,पैरो में गंभीर चोटें आई हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है. वही जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है.

 पुलिस ने बताया -दोनों पीड़ित युवक अपनी बुआ की लड़की की लगुन में भापतपुर गये हुए थे. इस दौरान मोहल्ले के ही 3 से 4 लोग आए और उनसे शराब पिलाने का कहने लगे. जब दोनों भाइयों ने माना किया तो कुछ देर बाद सभी लोग आए और एक राय होकर दोनो भाइयों पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया.  घटना में दोनों भाईयो को गंभीर चोटें आई है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement