होटल के बाथरूम में नहाती महिला का वीडियो बनाते पकड़ा गया वेटर, बेटे समेत दूसरे स्टाफ ने जमकर धुना

नई दिल्ली निवासी एक युवक की नौकरी रतलाम में लगी है. ड्यूटी जॉइन कराने के लिए युवक की मां और बहन उसके साथ मंगलवार को रतलाम आए थे. इन लोगों ने रतलाम के डाट की पुलिया स्थित सागर होटल में रूम बुक किया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विजय मीणा

  • रतलाम ,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

नई दिल्ली से अपने बेटा-बेटी के साथ मध्य प्रदेश के रतलाम आकर एक होटल में रुकी महिला के नहाते वक्त चोरी-छिपे वीडियो बनाने की कोशिश करते वेटर को देख लिया. शोर मचाने पर मामला उजागर हुआ और वेटर को पकड़ लिया गया. आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया है.

नई दिल्ली निवासी एक युवक की नौकरी रतलाम में लगी है. ड्यूटी जॉइन कराने के लिए युवक की मां और बहन उसके साथ मंगलवार को रतलाम आए थे. इन लोगों ने रतलाम के डाट की पुलिया स्थित सागर होटल में रूम बुक किया था.

Advertisement

दोपहर जब महिला स्नान करने के लिए बाथरूम में गई तो उसे कुछ आवाज आई. उसने वेंटिलेशन की तरफ देखा तो कोई उसका चोरी-छिपे वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इसी दौरान महिला को इसका आभास हो गया और उसने शोर मचाया. शोर सुनते ही कमरे से बेटे ने दौड़कर वीडियो रिकॉर्ड करते वेटर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. होटल के दूसरे स्टाफ को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने भी वेटर की जमकर धुलाई कर दी. 

घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड पुलिस थाने का बल भी मौके पर पंहुच गया. वेटर को फौरन थाने ले जाया गया. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने वेटर नरेन्द्र सिंह पिता घनश्याम सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिला उज्जैन के इटावा गांव का रहने वाला वेटर नरेंद्र सिंह वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने वेटर का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. अब मोबाइल की जांच की जा रही है. इस बात की भी आशंका है कि आरोपी ने पहले भी होटल के किसी अन्य गेस्ट के साथ ऐसी हरकत की हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement