Viral Jokes: डॉक्टर ने सोनू से क्यों कहा लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे तो मर जाओगे

Viral Jokes: सोनू डॉक्टर के पास अपनी मेडिकल रिपोर्ट लेकर गया...सोनू–डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है? डॉक्टर– लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो... पढ़ें मजेदार जोक्स.

Advertisement
 Viral Jokes: पढ़े मजेदार चुटकुले Viral Jokes: पढ़े मजेदार चुटकुले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

Viral Jokes in Hindi: ये मजेदार चुटकुले आपको कर देंगे हंसने पर मजबूर. एक बार पढ़ें, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.

1) गप्पू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...
सवाल: कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
गप्पू का जवाब: बेसन के पकौड़े.

2) पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा.
बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं.
पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.

Advertisement

3) सोनू डॉक्टर के पास अपनी मेडिकल रिपोर्ट लेकर गया.
सोनू – डॉक्टर साहब मुझे क्या बीमारी है?
डॉक्टर (रिपोर्ट देखकर) – लड़कियों का पीछा करना छोड़ दो,
सोनू – उससे क्या होगा?
डॉक्टर – अगर लड़कियों का पीछा करना नहीं छोड़ोगे, तो जल्दी ही मर जाओगे.
सोनू – लड़कियों का पीछा करने से कोई कैसे मर सकता है?
डॉक्टर – क्योंकि उनमें से एक लड़की मेरी भी है.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

4) दो शराबी दोस्त गाड़ी चला रहे थे
एक चिल्लाया- अबे दीवार है आगे, आगे दीवार है...
तभी गाड़ी दीवार में घुस गई...अगले दिन दोनों अस्पताल में
पहला दोस्त - मैं चिल्ला के कह रहा था आगे दीवार है, तूने सुना क्यों नहीं?
दूसरा दोस्त - अबे, गाड़ी तू ही चला रहा था, मैं नहीं.

Advertisement

5) पीने के बाद मैनेजर बॉस से –
सर, आप ऑफिस में शादीशुदा पुरूषों को ही क्यों रखते हैं…
बॉस – क्योकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती हैं और घर जाने की जल्दी भी नही होती…

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement