Viral Chutkule: पति ने बीमार पत्‍नी से कही ऐसी बात, सुनकर फौरन ठीक को गई तबीयत...

Viral Chutkule in Hindi: पति ने बीमार पत्‍नी से कही ऐसी बात, सुनकर फौरन ठीक को गई तबीयत... ये मजेदार चुटकुले आपको जोर से हंसने पर कर देंगे मजबूर.

Advertisement
Viral Chutkule Viral Chutkule

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

Viral Chutkule in Hindi: ये मजेदार चुटकुले आपको जोर से हंसने पर कर देंगे मजबूर.

1) मास्टर जी - बताओ छिपकली दीवार पर क्यों चलती है?
पप्पू - हम भी तो जमीन पर चलते हैं, छिपकली ने कुछ बोला क्या?
फिर हुई पप्पू की जोरदार कुटाई!!!

2) अध्यापक: इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो... “वसंत ने मुझे मुक्का मारा”.
संता: वसन्तपंचमी..!

Advertisement

3) संता ने बंता से पूछा :- अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो, तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे?
बंता बोला :- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा.
संता बोला :- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा.
संता की बात सुनकर बंता बोला :- जिसे जिस चीज की कमी होती हैं, वह वही लेना पसंद करता है.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए क्लिक करें  Jokes In Hindi

4) मरीज डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा लेने के लिए कई जगह गया पर उसे वो दवा नहीं मिली फिर वो थक हार के डॉक्टर के पास आया और बोला-डॉक्टर साहब आपने पर्चे के पीछे जो दवा लिखी थी, वो कहीं नहीं मिल रही है.
डॉक्टर - ये दवा नहीं है बे, पेन चलाकर देखा था.

Advertisement

5) पत्नी: आज तबीयत कुछ खराब सी लग रही है.
पति: ओह नो, मैं तो सोच रहा था कि आज बाहर चलकर डिनर करेंगे.
पत्नी: अरे मैं तो मजाक कर रही थी.
पति: अच्छा तो अब उठो और खाना बनाओ, मुझे भूख लग रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement