Jokes: शादी के सालों बाद मैरिज सर्टिफिकेट को क्यों घूरने लगा पति, वजह जानकर जोर से हंसेंगे आप

Majedar Chutkule: हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु, दोनों लोगों को हंसने की सलाह देते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला... 

Advertisement
Chutkule Chutkule

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

> गोलू- ये ट्रेन चल क्यों नहीं रही.
टीटी- अरे भारी वर्षा की
वजह से ट्रेन लेट है.
गोलू- वर्षा इतनी भारी है,
तो वर्षा को ट्रेन से उतार क्यों नहीं देते?

 

> बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट
पर बैठी लड़की पर पड़ी
लड़का- पहचाना मुझे
लड़की- नहीं तो
लड़का- अरे हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे
लड़की- पढ़ती तो मैं थी
तू तो रोज मुर्गा ही बनता था
हो गयी न चौड़े में बेइज्जती.

Advertisement

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

पति पत्नी से- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है
पत्नी- ये तो आपने बहुत अच्छा किया ,
अब मुझे बार-बार कहना नहीं पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो.

 

> पति- अपने मैरिज सर्टिफिकेट को एक घंटे से देख रहा था,
पत्नि - तुम 1 घंटे से क्या देख रहे हो ?
पति- expiry date ढूंढ रहा था, लिखी ही नहीं है.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा  गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement