Jokes: जब लड़की नामुमकिन तोहफे की जिद्द करने लगी तो लड़के का जवाब सुन आस-पास खड़े लोगों ने किया सलाम!

Jokes 2022: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना और खुश रहना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला..

Advertisement
HIndi Jokes HIndi Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

Hindi Latest Chutkule: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं चुटकुलों का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर आ जाएगी एक लंबी सी मुस्कान.

> लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे?
टीटू- शाहजहां जैसा,
लड़की- लड़की जिद्द करने लगी, ताजमहल बनवाओ.
टीटू- जमीन खरीद ली है,
बस तुम्हारे मरने का इंतज़ार कर रहा.
आस-पास खड़े लड़कों ने ठोका सलाम!

Advertisement

> चिंटू लड़की वालों के यहां रिश्ता लेकर पहुंचा,
मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है,
चिंटू कोई बात नहीं जी,
हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने  के लिए यहां क्लिक करें

> उसकी आंखों में आंसू, चेहरे पर नमीं थी,
सांसों मे आहे, दिल मे बेबसी थी,
पगली ने पहले नहीं बताया कि,
दरवाजे में उसकी ऊँगली फंसी थी.

> भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो...
लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो...
2-3 सेकंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि
दरवाजा धकेलना है कि खींचना है...!!!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement