Jokes: सरकार के हेलमेट वाले फरमान पर पत्नी ने ऐसा क्या बोला कि पति ने बेच दी स्कूटी? पढ़ें मजेदार जोक्स

Latest Chutkule: हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. 

Advertisement
Funny Jokes Funny Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

Jokes 2022:  अगर आप हंसने की, खुश रहने की आदत डाल लें तो बड़ी से बड़ी परेशानियां आसानी से सुलझा सकते है. हंसने से मन थोड़ा शांत होता है, जिससे अपने जीवन में सही फैसले ले सकते हैं.तो आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

> प्रश्न- शाम के समय ही बार या वाईन शॉप कि तरफ आप आकर्षित क्यों होते हो?
उत्तर- दारुत्वाकर्षण
न्यूटन का भाई पिऊटन

Advertisement

> इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा-
भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
दर्शक (गुस्से में) - हाँ, कुचला था, अब क्या माफ़ी मांग रही हो?
महिला - माफ़ी वाफी नहीं भैया, इसका मतलब मेरी सीट इसी लाइन में है.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा कल्कि करें

> नींद के पीछे मत भागो
पढ़ाई के पीछे भागो,
नींद झक मारके आएगी.

> सरकार ने फरमान जारी किया
पुरुष हो या स्त्री
दुपहिया वाहन चालक को
हेलमेट पहनना अनिवार्य है.
यह खबर सुनकर पत्नी ने
अलमारी खोली और बोली -
हे भगवान ! अब इतने सारे
मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे.
पति ने एक्टिवा बेच दी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement