Majedar Chutkule: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए, टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..
> पति- आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो.
पत्नी- क्यों?
पति- क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ही खराब हो जाता है.
फिर हुई असली लड़ाई शुरू.
> पत्नी (पति से)- पूरा दिन बस क्रिकेट, क्रिकेट, क्रिकेट...मैं घर छोड़कर जा रही हूं
पति (कमेंट्री करते हुए)- पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पति- प्यास लगी है पानी लेकर आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं.
पति- वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो.
> लड़की- क्या कर रहे हो?
लड़का- मच्छर मार रहा हूं.
लड़की- कितने मारे?
लड़का- पांच मारे, तीन फीमेल और दो मेल.
लड़की- कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
लड़का- तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)