Viral Jokes in Hindi: पत्नी ने कुछ ऐसे आजमाई अपनी उंगली की ताकत, पढ़ें मजेदार चुटकुले

Funny Jokes in Hindi: मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से स्वस्थ रहने के लिए हमेशा हंसते खिलखिलाते रहना जरूरी है. तो आइए मजेदार चुटकुलों के साथ शुरू करते हैं ये हंसने हंसाने का सिलसिला.

Advertisement
Funny Jokes in Hindi Funny Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

Funny Jokes in Hindi: खुशनुमा मन सारी चीजों को अच्छा बनाए रखता है. इसलिए जिंदगी में हंसना-हंसाना बेहद जरूरी है. ऐसे में आपको हंसने-हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले.

1) टीचर: अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
सोनू: चुपचाप खुजली कर सो जाना चाहिए.
टीचर: क्यों?
सोनू: अब मैडम...हम कोई हीरो तो हैं नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे...

Advertisement

2) पत्नी ने: उंगली के इशारे कर पति को बुलाया.
पति: बोलो, क्या काम है?
पत्नी: कुछ नहीं बस अपनी उंगली की ताकत चेक कर रही थी.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.

3) बब्लू: क्लास में मुझे जबरदस्ती गाना गाने के लिए खड़ा कर दिया.
डब्लू: फिर...?
बब्लू: मैंने भी राष्ट्रगान गाकर सबको खड़ा कर दिया...
डब्लू: सोहन (एकसाथ): हाहा...हाहा...हाहा...

4) CA: दर्जी की दुकान पर पहुंचकर रौब में बोला तमीज से बात कर हम CA हैं.
दर्जी:  हम तो बहुत 'सीए' हैं... बरसों से आज तक बस 'सीए' ही 'सीए' हैं.

5) रिश्तेदार: बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे?
लड़का: कुछ भी कर लूंगा लेकिन किसी से यह सवाल नहीं पूछूंगा.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement