IAS टॉपर टीना डाबी का अतहर खान से शादी करना लव जेहाद: हिंदू महासभा

श्री शर्मा ने कहा है कि हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही टीना डाबी के परिवार से मिलकर उचित सलाह देगा एवं उनसे कहेगा कि यदि विवाह रोकना संभव न हो तो कम से कम अतहर खान की हिंदू धर्म में वापसी के बाद ही शादी हो.

Advertisement
टीना डाबी और अतहर खान टीना डाबी और अतहर खान

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर खान की शादी के फैसले पर हिंदू महासभा ने ऐतराज जताया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा है कि आईएएस टॉपर टीना डाबी का आईएएस प्रशिक्षु अतहर शफी खान से विवाह करने का फैसला भारत में चल रहे लव जेहाद का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि मुस्लिम कट्टरपंथी ताकतें भारत को इस्लामी बनाने में लगी हैं. टीना के माता-पिता को इस संबंध में टीना को उचित परामर्श देना चाहिए. श्री शर्मा ने कहा है कि हिंदू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही टीना डाबी के परिवार से मिलकर उचित सलाह देगा एवं उनसे कहेगा कि यदि विवाह रोकना संभव न हो तो कम से कम अतहर खान की हिंदू धर्म में वापसी के बाद ही शादी हो.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि अतहर खान की घर वापसी तथा शुद्धी के कार्य को हिंदू महासभा सम्पन्न करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement