ISI की बड़ी साजिश का खुलासा- साइबर एक्सपर्ट खालिस्तानी आतंकियों को दे रहे खास ट्रेनिंग

पाकिस्तान में ISI ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, SFJ और खालिस्तानी टाइगर फोर्स के कमांडर से मीटिंग की है. उसी के बाद साइबर एक्सपर्ट के जरिए विस्फोटक की ट्रेनिंग सोशल मीडिया पर देने का प्लान तेज किया गया है. 

Advertisement
ISI की नई साजिश का खुलासा (फाइल) ISI की नई साजिश का खुलासा (फाइल)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • ISI की बड़ी साजिश का खुलासा
  • साइबर एक्सपर्ट आतंकियों को दे रहा ट्रेनिंग

खुफिया एजेंसियों को खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर बड़ा इनपुट हाथ लगा है. जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के जरिए कुछ खालिस्तानी एलिमेंट्स पंजाब में विस्फोटक बनाने और उसको जोड़ने के लिंक भेज रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में मौजूद तनवीर कादिर जो सिख फ़ॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़ा है वो पंजाब में मौजूद खालिस्तानी एलिमेंट्स को विस्फोटक बनाने के लिंक भेज रहा है.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में ISI ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स, SFJ और खालिस्तानी टाइगर फोर्स के कमांडर से मीटिंग की है. उसी के बाद साइबर एक्सपर्ट के जरिए विस्फोटक की ट्रेनिंग सोशल मीडिया पर देने का प्लान तेज किया गया है. 

इस पूरे ऑपरेशन के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI लगी हुई है और SFJ को बड़े पैमाने पर फंडिंग की जा रही है. फंडिंग के लिए स्पेन, कनाडा, यूके और थाइलैंड में सेंटर्स बनाए गए हैं.

खुफिया एजेंसियों के सूत्रों की मानें, तो आतंकी गुट बब्बर खालसा और खालिस्तान जिंदाबाद फ़ोर्स, पाकिस्तानी हैंडलर के जरिए हथियारों की पंजाब में स्मगलिंग में जुटे हैं और राजस्थान एवं हरियाणा में भी खालिस्तान समर्थित गुटों की मूवमेंट देखी गई है.

खुफिया इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने बीएसफ, एनआईए, रॉ और आईबी से खालिस्तान समर्थित आतंकियों से जुड़ी गतिविधियों पर नज़र रखने को कहा है.

पंजाब से सटी पाकिस्तान सीमा के आसपास सक्रिय स्मगलर पर निगरानी बढ़ाई गई है. जिससे हथियारों की स्मगलिंग की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जा सके. खुफिया एजेंसी पाकिस्तान में मौजूद आतंकी कैंपों के बारे में भी जानकारी जुटाने में लगी हैं. जहां खालिस्तानी समर्थित आतंकियों को भारत पर हमले करने की ट्रेनिंग दिए जाने का शक है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement