दिल्ली से आगरा तक धर्मांतरण का जाल... ब्रेनवॉश कर ममता को बनाया शिफा, रहमान के घर से मिले VIDEO में खुली रैकेट की परतें 

दिल्ली के मुस्तफाबाद में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के घर का वीडियो मिला है. ये वीडियो आगरा पुलिस ने रेड के दौरान बनाया था. रेड के दौरान घर से हरियाणा की ममता नाम की लड़की को रेस्क्यू किया गया था, जहां उसे इस घर में बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस युवती को परिजनों के साथ हरियाणा भेज दिया है.

Advertisement
धर्मांतरण कराने वाला आरोपी अब्दुल रहमान और पीड़िता. (photo: ITG) धर्मांतरण कराने वाला आरोपी अब्दुल रहमान और पीड़िता. (photo: ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

UP के आगरा में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस मामले में आगरा पुलिस ने मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर हरियाणा की रहने वाली ममता नामक युवती को रेस्क्यू किया है. आगरा पुलिस की रेड के दौरान बनाए गए वीडियो और ममता के बयानों से इस रैकेट की गहरी साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

Advertisement

छापेमारी के दौरान आगरा पुलिस ने अब्दुल रहमान के घर से हरियाणा की ममता नाम की लड़की को बरामद किया गया था. ममता को इस घर में बंधक बनाकर रखा गया था. हरियाणा की रहने वाली ममता हिजाब पहने हुई थी और जब आगरा पुलिस ने इसका धर्म पूछा तो उसने बताया कि वो मुस्लिम धर्म से है. ममता ने बताया कि उसका नाम शिफा है.

'100 लोगों को करा चुका है धर्मांतरण'

जांच में पुलिस को ये भी पता चला है कि अब्दुल रहमान ने ममता, पल्लवी और सृष्टि जैसी कई युवतियों समेत 100 लोगों का धर्मांतरण करा चुका है. उन्हें कट्टरपंथ और आतंक की राह पर ले जाने की साजिश थी.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा की ममता का ब्रेन वॉश करके शिफा बना दिया गया. आज तक को दिल्ली के मुस्तफाबाद में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के घर का वीडियो मिला है. एक लड़की का धर्म बदलवाया गया वो अब्दुल रहमान के घर में है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि  जब आगरा पुलिस ने अब्दुल रहमान के बेटों से पूछताछ की तो उसने ममता के अनजान होने का दावा किया. उसने कहा कि उनको भी नहीं पता कि ये लड़की कहां से आई और कौन लेकर आया.

Advertisement

जांच में पता चला है कि ममता हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है. ममता को जुनैद नामक युवक ने फेसबुक के जरिए अपने प्रेम जाल में फंसाया था  और फिर बहलाकर दिल्ली ले गया, वहां से उसे सीधे अब्दुल रहमान के घरे भेज दिया जो इस धर्मांतरण रैकेट का सरगना है.

ब्रेनवॉश कर कराया धर्मांतरण

ममता ने पुलिस को बताया कि अब्दुल रहमान ने उसका ब्रेनवॉश किया और उसका धर्मांतरण करा-कर उसका नाम शिफा रख दिया. इसके बाद जुनैद से निकाह कराया, फिर गायब हो गया और अब्दुल ने उस अपने घर में बंधक बनाकर रखा.

दिल्ली में अवैध धर्मांतरण की फैक्ट्री से ममता उर्फ शिफा को आगरा पुलिस ने रेस्क्यू किया और मजिस्ट्रेट के सामने उसका 164 का बयान दर्ज करवाया.

फेसबुक से हुई दोस्ती

वहीं, ममता ने आजतक के कैमरे पर खुलासा किया कि जुनैद ने उसे फेसबुक पर फंसाया और अब्दुल रहमान के घर ले जाकर उसका ब्रेनवॉश किया गया. उसे बंधक बनाकर रखा गया और जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया. ममता ने बताया कि उसका निकाह जुनैद से करवाया गया, लेकिन निकाह का कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया गया.

पुलिस ने जुनैद कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, जिसने ममता को प्रेम जाल में फंसाया था. जांच में पता चला कि अब्दुल रहमान का ये रैकेट सैकड़ों लोगों का धर्मांतरण कर चुका है.

Advertisement

ममता को भेजा हरियाणा

पुलिस ने ममता को उसके माता-पिता के पास हरियाणा भेज दिया गया है. उसकी काउंसलिंग और मेडिकल जांच चल रही है, ताकि उसे सामान्य जीवन में लौटाया जा सके. जल्द ममता की घर वापसी करवाई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement