Hemant Soren की आज ED के सामने पेशी, Arrest हुए तो क्या पत्नी Kalpana Soren संभालेंगी कुर्सी?

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने वाले हैं. जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आज ED उनसे पूछताछ करने वाली है. इस बीच अब सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि अगर हेमंत अरेस्ट होते हैं तो क्या अपनी कुर्सी पत्नी कल्पना को सौंप देंगे.

Advertisement
हेमंत सोरेन (File Photo) हेमंत सोरेन (File Photo)

aajtak.in

  • रांची,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:47 AM IST

जमीन घोटाले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे. सियासी हलकों में यह चर्चा चल रही है कि हेमंत अपनी कुर्सी पत्नी कल्पना सोरेन को सौंप सकते हैं. हालांकि, उनका अगला सियासत कदम ईडी की कार्रवाई पर निर्भर होगा. कहा जा रहा है कि अगर जांच एजेंसी हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करती है तो वह सीएम का पद कल्पना सोरेन के हवाले कर सकते हैं.

Advertisement

कल्पना के झारखंड का अगला सीएम बनने की कवायद विधायक दल उस बैठक के बाद और तेज गई है, जो मंगलवार शाम हेमंत सोरेन ने बुलाई थी. इस मीटिंग में सीएम की पत्नी कल्पना भी नजर आई थीं. कल्पना जो अभी कोई विधायक तक नहीं हैं, उनका बैठक में मौजूद होना कई सुगबुाहटों को जन्म दे रहा है. इस कारण ही राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि अगर हेमंत सोरेन तीन घोटाले के आरोपों में गिरफ्तार होते हैं तो क्या पत्नी को सीएम बनाएंगे?

विधायकों से सादे कागज पर कराए गए दस्तखत

फिलहाल झारखंड के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सस्पेंस ये है कि बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही होंगे या फिर उनकी पत्नी या कोई और. इस बीच बैठक के बाद सभी विधायक-मंत्रियों को सर्किट हाउस में ही रुकने को कहा गया है. गठबंधन के सभी विधायकों से सादे कागज पर दस्तखत भी कराए गए हैं. ये दावा बीजेपी की तरफ से किया गया है. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने दावा किया कि कल्पना सोरेन के नाम पर विधायक दल की बैठक में सहमति नहीं बन पाई. इस दौरान विधायकों से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराया गया. वहीं, कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भी दस्ताखत कराने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि सारे विधायकों को रांची में रहने को बोला गया है. समर्थन पत्र पहले भी दिए गए हैं और फिर से देने की जरूरत पड़ेगी तो देंगे.

Advertisement

इस मामले में अब आगे क्या होने के आसार?

जानकारों का कहना है कि बुधवार को ईडी के सामने पहली बार जा रहे हेमंत सोरेन अगर गिरफ्तार होते हैं तो सरकार पर नियंत्रण के लिए चाहेंगे की पत्नी कल्पना को सीएम बना दें. उम्मीद ये हो सकती है कि सहानुभूति पत्नी के सहारे बंटोरेंगे. लेकिन विपक्ष के लिए तब परिवारवाद के पैमाने पर नई चुनौती होगी. दूसरा अगर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी नहीं होती सिर्फ पूछताछ ही होती है तो गिरफ्तारी की तलवार आगे लटकी रहेगी. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष के लिए चुनौती खड़ी रहेगी.

इन तीन मामलों में सोरेन के खिलाफ मजबूत सबूत

जानकारों के मुताबिक झारखंड में जमीन घोटाला, कोयला घोटाला और खनन घोटाला के तीन मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन के खिलाफ मजबूत सबूत हैं. हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के ठोस मजबूत सबूत ईडी को मिल चुके हैं. सोरेन और अवैध खनन के संबंध को भी स्थापित कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ में सोरेन और इनके करीबियों का नाम कुछ लोगों ने लिए हैं. ईडी के पास अपराध की कमाई से खरीदी गई बेनामी संपत्तियों से हेमंत सोरेन के संबंध के भी दस्तावेज वाले सबूत भी मिलने का दावा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement