'हमास की तरह करने होंगे हमले, PM और गृहमंत्री को करें टारगेट', आतंकी संगठन 'कश्मीर फाइट' की धमकी

आतंकी समूह 'कश्मीर फाइट' की ओर से एक धमकी भरा लेटर सामने आया है. आतंकी समूह कश्मीर फाइट ने अपने सदस्यों से पर्यटकों, गैर-स्थानीय लोगों, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने को कहा है. साथ ही टेररिस्ट ग्रुप ने अपने सदस्यों से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को निशाना बनाने को कहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

आतंकी समूह 'कश्मीर फाइट' की ओर से एक धमकी भरा लेटर सामने आया है. आतंकवादी समूह ने आह्वान किया है कि जिस तरह हमास ने कुछ समय पहले इजरायल पर अटैक किया था, उसी तरह से हमले करने होंगे. आतंकी समूह कश्मीर फाइट ने अपने सदस्यों से पर्यटकों, गैर-स्थानीय लोगों, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने को कहा है. साथ ही टेररिस्ट ग्रुप ने अपने सदस्यों से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को निशाना बनाने को कहा है.

Advertisement

'कश्मीर फाइट' ने अपने आतंकियों से कहा है कि हाई-प्रोफाइल हस्तियों को निशाना बनाएं. संगठन ने धमकी भरे खत में लिखा है कि गाजा में हो रहा नरसंहार उन सभी लोगों के लिए आंखें खोलने वाला है, जो संयुक्त राष्ट्र या फिर अन्य मानवाधिकार समूहों और देशों से उम्मीदें रखते हैं. 

मरी हुई खामोशी इन तथाकथित शांति के रक्षकों का जीवंत प्रमाण है. साथ ही कहा कि अगर ये पाखंडी गाजा नरसंहार के लिए तैयार हैं, तो HOJK के भविष्य के बारे में भी सोचें. अब समय आ गया है कि IIOJK में सशस्त्र प्रतिरोध लड़ाके अपनी रणनीति बदलें और अधिनायकवादी भारतीय शासन में और उसके आसपास हाई-प्रोफ़ाइल टारगटों पर ध्यान केंद्रित करें. 

आतंकी संगठन ने अपने लेटर में कहा है कि यह एक ख़तरनाक स्थिति है और सशस्त्र प्रतिरोध लड़ाके को बाहर आना होगा और ठीक उसी स्थान पर हमला करना होगा, जहां यह सबसे ज्यादा पीड़ा पहुंचाता है. टारगेट पर ध्यान केंद्रित करें और समूहों को तैनात करें.

Advertisement

आतंकी संगठन 'कश्मीर फाइट' ने दी ये धमकी 

1- हाई-प्रोफाइल व्यक्तित्व, जिनका प्रभाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से IIОЈК से संबंधित है 
2- भारतीय शासन में स्ट्रैटेजिक संस्थाओं को टारगेट करें. 
3- बड़ा सोचो और अपनी बंदूकें प्रधानमंत्री, कब्जे वाले शासन के HM  के लिए तैयार रखें.
4- सुरक्षा एजेंसियों के कार्यालयों में तनाव पैदा करें.
5- उन पर्यटकों को टारगेट करें, जिनके माध्यम से कब्जाधारी शासन IHOJK में नकली सामान्य स्थिति दिखाने की कोशिश करता है.
6- उन गैर-स्थानीय लोगों की पहचान करें और उन्हें टारगेट करें जो IIOJK में सर्विस करते हैं. 
7- जहां सबसे ज्यादा दर्द होता है, वहां सड़कों पर खून बहाएं.
8- HOJK में फैले खून की हर बूंद का बदला IIOJK के बाहर लें. 
9- किसी भी बात में अस्पष्टता न रखें, जो किया है उसे बताएं कि ऐसा क्यों किया गया है. हर शॉट में स्पष्ट रहें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement