हाई हील्स में गिरते-गिरते बचीं Urfi Javed, यूजर्स ने खींची टांग, बोले- पापा की परी पंख फड़फड़ाते हुए

उर्फी जावेद का यह एक्ट देख यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ओवरएक्टिंग की दुकान." आजकल यह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. फोटोशूट्स से लेकर सॉन्ग शूट में उर्फी बिजी हैं. 

Advertisement
उर्फी जावेद उर्फी जावेद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • चर्चा में उर्फी का नया लुक
  • लेदर ड्रेस में नजर आईं एक्ट्रेस
  • गिरते-गिरते बचीं उर्फी, वीडियो

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद एक बार फिर मुंबई में स्पॉट हुईं. ब्लैक लेदर ड्रेस के साथ उर्फी ने ग्रे हाई हील्स कैरी की हुई थीं. अचानक से पैपराजी के सामने फोटो क्लिकर कराते हुए जैसे ही उर्फी मुड़ीं वह गिरते-गिरते बचीं. हाई हील्स में उर्फी अपना बैलेंस नहीं बना पाईं. हालांकि, जब ऐसा हुआ तो उर्फी अपने इसी बैलेंसिंग एक्ट पर हंसने भी लगीं. इसके बाद एक्ट्रेस ने पैपराजी को पोज दिए और वहां से चली गईं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उर्फी की ड्रेस के बारे में बात करें तो उन्होंने लेदर पैंट्स पहनी हुई है, जिसमें एडी के पास लास्टिक लगी है. फ्रंट से उर्फी का टॉप वन ऑफ शोल्डर है. एक हाथ में पूरे गल्व्ज की तरह कवर हुआ है. वहीं, दूसरे हाथ में ऐसा कुछ भी नहीं. गले में एक पट्टी आ रही है और बैक में एक डोरी है. न्यूड मेकअप के साथ उर्फी ने बालों को पोनीटेल में ऊंचाई पर बांधा हुआ है. 

उर्फी जावेद का यह एक्ट देख यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ओवरएक्टिंग की दुकान." एक और यूजर ने लिखा, "पापा की परी पंख फड़फड़ाते हुए." एक और यूजर ने लिखा, "ओवरएक्टिंग की दुकान. इसकी ड्रेस के लिए तो क्या ही बोलें, मेरे पास शब्द कम पड़ गए. वैसे इसके कपड़े भी कम हो गए." उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आजकल यह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. फोटोशूट्स से लेकर सॉन्ग शूट में उर्फी बिजी हैं. 

Advertisement

ब्लैक आउटफिट में Urfi Javed ने दिखाईं नजाकत भरी अदाएं, देख कर फिदा हो जाएंगे

कुछ दिनों पहले ही उर्फी का पंजाबी गाना 'हल चल' रिलीज हुआ है. इसके अलावा उर्फी को सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग सॉन्ग 'कच्चा बादाम' पर भी थिरकते हुए देखा गया था. उर्फी के इस वीडियो को फैन्स ने खूब पसंद किया. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी उर्फी अपने कपड़ों की वजह से यूजर्स के ट्रोल्स को निशाना बनती नजर आईं. बैकलेस टॉप में उर्फी ने काफई अच्छा डांस किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement